सिवान: सिवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के करपलीया गाँव से दिव्य एवम भव्य कलश यात्रा निकाला गया ।यह यज्ञ की शुरुआत 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक होगा। यज्ञ पुजा-पाठ सहित प्रवचन, रासलीला कार्यकर्म है। प्रतिदिन भण्डारा का भी आयोजन किया जाएगा।इस कलश यात्रा में हजारो की संख्या में भक्त शामिल हुए है ।
15 अप्रैल तक माँ दुर्गा का प्राण प्रतिष्ठा का भी आयोजन होना है।इस यज्ञ के आयोजनकर्ता के रूप में लक्ष्मण पाण्डेय, योगेन्द्र तिवारी, प्रऋषि ऋषि रंजन तिवारी, उपेन्द्र पाण्डेय, सतोष शर्मा, प्रभात कुमार, अरुण पाण्डेय है ।आयोजनकर्ता ने यज्ञ में समस्त्र करपलोया के ग्रामीण जनता का हार्दिक अभिनंदन किया है।