बिहार न्यूज़ लाइव मुंगेर डेस्क: मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट / सरस्वती शिशु मंदिर लल्लू पोखर में शुक्रवार भारतीय भाषा टोली मुंगेर जिला की बैठक आयोजित की गई.कार्यक्रम का उद्घाटन कवि एवं साहित्यकार शिवनंदन सिंह सलिल, विजेता मुद्गलपुरी, अशोक शर्मा, भारतीय शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, विभाग प्रमुख मुंगेर सतीश कुमार सिंह, सह प्रमुख राजेश कुमार तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य जयंत कुमार चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवनंदन सिंह शालिल ने की.
अतिथियों का परिचय एवं स्वागत करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य जयंत कुमार चौधरी ने कहा हिंदी भाषा के साथ-साथ भारत की समस्त क्षेत्रीय भाषा हमारे देश को खूबसूरत बनाती है इसलिए क्षेत्रीय भाषाओं की समृद्धि से मातृभाषा हिंदी भी समृद्ध होगी.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा भारतीय शिक्षा समिति बिहार तथा शिशु शिक्षा प्रबंध समिति बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा अपनी भाषा में अध्ययन अध्यापन से सृजनात्मक शक्ति का विकास होता है .आज हमें दृढ संकल्पित होकर अपनी मातृभाषा में काम करना चाहिए. स्वभाषा स्वाभूषा स्व आहार और स्वदेश पर हमें गर्व करना चाहिए.
शिवनंदन सिंह सलिल ने कहा देशी बैना सब जन मीट्ठा.अर्थात अपनी भाषा के प्रति गौरव का भाव हमें समाज में प्रतिष्ठा दिलाता है .हम सब कुछ जानेंगे पढेंगे पर अपनी भाषा के प्रति स्वाभिमान रखेंगे .कार्यक्रम में विजेता मुद्गलपुरी,अशोक शर्मा, पाटिल कंचन गोपाल, शैलेंद्र कुमार सिंह बहन कीर्ति रश्मि दैनिक भास्कर के प्रबंध संपादक त्रिपुरारी कुमार झा चेतन झा नगर के कई प्रतिष्ठित पत्रकार व साहित्यकारों ने भाग लिया.
Comments are closed.