मैं उसी धर्म को मानता हूँ जो हमें स्वतंत्रता, समानता एवं भाईचारा रखना सिखाता है ” : बाबा साहेब अम्बेडकर

Rakesh Gupta

Siwan: विद्या भवन महिला महाविद्यालय में अम्बेडकर जयंती के पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्राचार्या प्रोफेसर (डा.) रीता कुमारी ने किया। मंच संचालिका एवं कार्यक्रम संयोजक डा . पूजा तिवारी रहीं। दर्शनशास्त्र विभाग की प्राध्यापिका डा . पूजा कुमारी ने अम्बेडकर के दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उनके संघर्षों से रू-ब-रू कराया। राजनीति विभाग के प्राध्यापक जितेंद्र कुमार प्रसाद ने अम्बेडकर जी के राजनीतिक एवं सामाजिक पक्षों को सामने रखा।

Contents
Siwan: विद्या भवन महिला महाविद्यालय में अम्बेडकर जयंती के पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्राचार्या प्रोफेसर (डा.) रीता कुमारी ने किया। मंच संचालिका एवं कार्यक्रम संयोजक डा . पूजा तिवारी रहीं। दर्शनशास्त्र विभाग की प्राध्यापिका डा . पूजा कुमारी ने अम्बेडकर के दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उनके संघर्षों से रू-ब-रू कराया। राजनीति विभाग के प्राध्यापक जितेंद्र कुमार प्रसाद ने अम्बेडकर जी के राजनीतिक एवं सामाजिक पक्षों को सामने रखा।हिन्दी विभाग की प्राध्यापिका डा . अर्चना कुमारी ने भी अम्बेडकर के विचारों एवं ज्ञान से लाभान्वित कराया। छात्रोंओं में अंशु कुमारी ने अम्बेडकर के स्केच बनाया जिसका अनावरण किया गया , प्रियांशु कुमारी ने अम्बेडकर जी का जीवन परिचय दिया। रिषु कुमारी ने उनके प्रसिद्ध कथन से अवगत कराया।अंशिका, पलक, तुलसी, ने स्लोगन प्रस्तुत किया। बेबी कुमारी ने अम्बेडकर जी से संबंधित गीत ” अम्बेडकर औलाद भी कुर्बान कर गए, सब की शिक्षा का फरमान कर गए ” प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डा . रीता शर्मा, श्रीमती स्वाती सिन्हा, श्रीमती पल्लवी निशा एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की पूर्ण सहभागिता दिखाई पड़ी।

हिन्दी विभाग की प्राध्यापिका डा . अर्चना कुमारी ने भी अम्बेडकर के विचारों एवं ज्ञान से लाभान्वित कराया। छात्रोंओं में अंशु कुमारी ने अम्बेडकर के स्केच बनाया जिसका अनावरण किया गया , प्रियांशु कुमारी ने अम्बेडकर जी का जीवन परिचय दिया। रिषु कुमारी ने उनके प्रसिद्ध कथन से अवगत कराया।

 

 

अंशिका, पलक, तुलसी, ने स्लोगन प्रस्तुत किया। बेबी कुमारी ने अम्बेडकर जी से संबंधित गीत ” अम्बेडकर औलाद भी कुर्बान कर गए, सब की शिक्षा का फरमान कर गए ” प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डा . रीता शर्मा, श्रीमती स्वाती सिन्हा, श्रीमती पल्लवी निशा एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की पूर्ण सहभागिता दिखाई पड़ी।

Share This Article