बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार / मधेपुरा : कृषि विभाग और सांख्यकी विभाग के अधिकारियों के समक्ष सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर व मानपुर पंचायत के कन्हुआ गोढ़ियारी मौजा में गेहूं की फसल क्राप कटिंग की गई। वर्ष 2024 में गेहूं के उत्पादन को लेकर अधिकारी काफी संतुष्ट दिखे। इस बार प्रति हेक्टेयर करीब 40 क्विंटल गेहूं का उत्पादन किसान द्वारा किया गया ।
इस दौरान संयुक्त निदेशक ने कहा कि सरकार वर्तमान समय में किसान के लिए सबसे आधुनिक व्यवस्था के तहत खेती में बढ़ावा दे रही है। ताकि किसान अधिक से अधिक पैदावार कर सकें । साथ ही उन्हें बाजार में अच्छी रकम भी मिल सके । निरीक्षण के दौरान कोसी प्रक्षेत्र के उप निदेशक शशि प्रकाश, जिला संख्यिकी पदाधिकारी मु.आसिफ जावेद, जिला कृषि पदाधिकारी पूनम कुमारी, सिंहेश्वर प्रखंड संख्यिकी पदाधिकारी गोपाल कुमार, किसान रामचंद्र पंडित, सत्यप्रकाश , किसान सलाहकार पंकज कुमार, ललन कुमार, प्रदीप कुमार, मृत्युंजय कुमार,मनोज कुमार , विकास कुमार, रजनीश सिंह आदि मौजूद थे।
Comments are closed.