बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क : वहीं अब तक 12 प्रत्याशियों ने कटाया अपना एनआर :
दरअसल मधेपुरा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त 13-मधेपुरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आज दिनांक 16.04.2024 को निम्न स्वरूप नामांकन दर्ज किया।
वहीं उक्त बातों की जानकारी देते हुए सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी निकिता ने बताया कि आज अभ्यर्थी उचेश्वर पंडित, समझदार पार्टी के द्वारा दो सेटों में नामांकन दिया गया है।
अभ्यर्थी जवाहर लाल जायसवाल, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्यूनिस्ट) के द्वारा एक सेट में नामांकन दिया गया है।
अभ्यर्थी सुरेश्वर पौद्यार, आदर्श मिथिला पार्टी के द्वारा एक सेट में नामांकन दिया गया।
अभ्यर्थी कामेश्वर यादव,भारतीय जन क्रांति दल (डेमोक्रेटिक) के द्वारा एक सेट में नामांकन दिया गया है।
जिला प्रशासन मधेपुरा के द्वारा अभ्यर्थी के सुविधा हेतु हेल्पडेस्क बनाया गया है। नाम निर्देशन करने की अंतिम तिथि 19.04.2024 निर्धारित है एवं नाम निर्देशन की संविक्षा की तिथि 20.04.2024 निर्धारित किया गया है। साथ ही अभ्यर्थियों वापसी की अंतिम तिथि 22.04.2024 निधार्रित है।
अभी तक कुल 12 NR कटा है।
Comments are closed.