बिहार न्यूज़ लाईव पटना डेस्क:
सोनपुर, 16 अप्रैल 2024 । सारण लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के गजग्राह रोड स्थित भीआर फॉर्म हाउस में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ आज स्थानीय सांसद सह भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी ने बैठक की। बैठक में भाजपा अनुशासन समिति प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक श्री विनय सिंह, विधायक श्री मंटू सिंह, प्रदेश महामंत्री सह सारण के प्रभारी श्री जगन्नाथ ठाकुर, जिलाध्यक्ष श्री रंजीत सिंह, लोजपा (आर) जिलाध्यक्ष दिपक सिंह, रालोम जिलाध्यक्ष अशोक कुशवाहा, हम के जिलाध्यक्ष उज्ज्वल श्रीवास्तव, जदयू नगर अध्यक्ष विनोद सिंह, महेन्द्र सिंह, हेमनारायण सिंह, उपेन्द्र सिंह, बच्चा राय, दिलिप सिंह, मिथिलेश सिंह, मुनमुन सिंह, उदय सिंह समेत एनडीए परिवार के सदस्य दल भाजपा के साथ जदयू, लोजपा (रामविलास), हम और रालोम के सैकड़ो कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। इस संदर्भ में रुडी ने कहा कि हर कार्यकर्ता साथी हर बूथ पर कमल खिलाकर सारण लोकसभा क्षेत्र में लगातार तीसरी बार बड़ी जीत दर्ज कर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अबकी बार 400 पार के संकल्प में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने का प्रण ले चुके है।
बैठक में सांसद ने कहा कि जिस प्रकार लगातार दो बार से सारण से जीत का अंतर भारी मतों से बढ़ता जा रहा है उसी प्रकार इस बार भी सारण जीत का इतिहास रचेगा और एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। बैठक में सांसद ने अपने कार्यकाल में सारण में हुए लोक कल्याणकारी कार्यों से सभी कार्यकर्ताओं को पूरी जानकारी दी। उन्होंने सारण में कार्यान्वित और निविदा प्रक्रियाधिन योजनाओं-परियोजनाओं को बताया। उन्होंने शेरपुर दिघवारा पुल, जेपी सेतु के समानांतर नया सिक्स लेन पुल, अन्तर्देशीय जलमार्ग, गैस पाइपलाइन, नमामि गंगे के तहत सोनपुर, एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, काली घाट सोनपुर, बाकरपुर-डुमरियाघाट 4 लेन एक्सेस कंट्रोल हाईवे, दिघवारा-बेला-बिदुपुर पटना नॉर्थ रिंग रोड, सेप्टेज प्रबंधन कार्यक्रम (एसएमपी), दिघवारा, स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम, छपरा आदि लगभग 38 हजार करोड़ की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में एनडीए कार्यकर्ताओं से रुडी ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ता साथियों के साथ मिलकर सारण इस बार इतिहास रचेगा। लोकतंत्र का महायज्ञ शुरू हो गया है। जनता इस महायज्ञ मे मतदान की आहूति देने के लिए तैयार है। इसलिए लक्ष्य निर्धारित कर काम करना है। लोकसभा चुनाव में 400 पार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बिहार में 39 सीट पर हम लोगों को पिछली बार जीत मिली थी और इस बार सिर्फ 1 सीट बढ़ाकर 40 के 40 पर जीत दर्ज करनी है। उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव कोई पार्टी नहीं लड़ रही है, बल्कि यह चुनाव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है। इसलिए इस बार 40 पार की लक्ष्य को पूरा करते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत की संकल्पना को पूरा किया जायेगा।
Comments are closed.