बिहार न्यूज़ लाईव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई. / जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन के कुशल निर्देशन पर चकाई बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक में हुए लूट में शामिल पचास हजार के इनामी मुख्य आरोपी गया जिले के पहरा निवासी 40 वर्षीय नीरज दास उर्फ सत्येंद्र दास उर्फ विनोद कुमार को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली है। बता दें कि बीते 18 अप्रैल वर्ष 2023 को जिले के चकाई बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक में लुटेरों ने हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। हालांकि इस घटना में शामिल कई अपराधीयों को जमुई पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था। साथ ही इस लूट की घटना में शामिल मुख्य आरोपी राजेश दास को भी पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन के इनपुट पर छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।
जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन ने सोमवार को पुलिस सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि सूचना मिली थी कि चकाई बैंक लूट मामले का मुख्य अभियुक्त गया जिले के परैया थाना अंतर्गत पहरा गांव निवासी नीरज दास उर्फ सतेंद्र दास विनोद कुमार बिहार झारखंड सीमा रेखा के सरोंन गांव के पास से अंतरराज्यीय बैंक लुटेरा ₹50000 की इनामी अपराधी नीरज दास उर्फ सत्येंद्र दास उर्फ उर्फ बिनोद कुमार जमुई के रास्ते देवघर भागने की फिराक में था। सूचना के बाद झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार चकाई थाना अध्यक्ष राकेश कुमार एवं पुलिस के जवानों के द्वारा चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को देखते ही मोटरसाइकिल से उतरकर लूट के घटना में शामिल मुख्य आरोपीयों में शामिल भागने लगा जिसे पुलिस के जवानों ने खदेड़कर पकड़ लिया।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक मोटरसाइकिल दो मोबाइल 800 नगद बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ बिहार, बंगाल, झारखंड विभिन्न थानों में 15 से अधिक मामले दर्ज हैं। यह अंतरराज्यीय बैंक लूटेरा गिरोह का मुख्य सदस्य है। इसके खिलाफ वर्ष 2002 में गया में मोटरसाइकिल लूट, वर्ष 2006 में बंगाल के श्रीरामपुर थाना में आर्म्स एक्ट, चंदन नगर पश्चिम बंगाल में आर्म्स एक्ट, दुर्गापुर में आर्म्स एक्ट, वर्ष 2007 को बाली थाना हावड़ा में 6 लाख का लूट, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में आर्म्स एक्ट,
बिहार के गया जिले के रफीगंज में 6 लाख का लूट सहित अन्य मामले दर्ज हैं। पुलिस कप्तान ने बताया कि इसके खिलाफ 15 से अधिक मामले दर्ज हैं। इसके अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई है। संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है। छापेमारी टीम में चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार,पु० नि० लाल बहादुर सिंह, तकनीकी शाखा के कर्मी एवं चकाई थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे।
Comments are closed.