बिहार न्यूज़ लाइव पटना डेस्क
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में आज कांटी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मो हैदर आजाद अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह एवं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी के समक्ष राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।
ज्ञात हो की 2005 में ये कांटी विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी थे।
इनके अलावा श्री कपिल देव साहनी, श्री सुरेंद्र राय, श्री रघुनाथ साहनी, श्री दिनेश यादव मो फिरोज मो मोहसिन, श्री किशोरी राय, श्री जनार्दन ठाकुर, श्री विनोद भगत, श्री शिवाजी राय, श्री शिवपूजन साहनी, श्री प्रेम शंकर राय, श्री सकलदेव यादव, श्री जनार्दन ठाकुर, मो मासूम, मोहम्मद खुर्शीद सहित अन्य लोगों ने राजद की सदस्यता दी गई।
प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि हैदर आजाद को राष्ट्रीय जनता दल का प्रतीक चिन्ह गमछा ,सदस्यता रसीद देकर राजद की सदस्यता ग्रहण कराई गई। तथा लालू प्रसाद के संसदीय जीवन पर आधारित गोपालगंज टू रायसीना पुस्तक देकर इन्हें सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने हैदर आजाद सहित अन्य नेताओं को सदस्यता ग्रहण कराते हुए कहा कि श्री लालू प्रसाद और श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में सामाजिक न्याय और आर्थिक न्याय को आगे बढ़ने का कार्य किया गया है उस लोगों में उत्साह और विश्वास राष्ट्रीय जनता दल पर बढ़ा है। और राष्ट्रीय जनता दल सभी वर्गों को साथ लेकर चलने पर विश्वास करती है उन्हें हर स्तर पर सम्मानित भी करती रही है जिस कारण नेता और कार्यकर्ता के साथ-साथ आम लोगों का विश्वास नौजवान नेतृत्वकर्ता श्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर मजबूती से बढ़ रहा है।
इस अवसर पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद एवं प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार राम भी उपस्थित थे।
Comments are closed.