बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: मशरक। बुधवार को सारण एस पी डॉ गौरव मंगला ने मशरक डीएसपी कार्यालय पहुंच चुनाव पूर्व तैयारी एवम पुलिस बल की सक्रियता का जायजा लिया। मशरक डीएसपी अमरनाथ , थानाध्यक्ष मशरक धनंजय राय , तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह एवम पुलिस पदाधिकारियों के साथ गहनता से महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मशरक थाना अंचल के मतदान केंद्र का रूट मैप के साथ वस्तुस्थिति का अवलोकन करते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया ।
मशरक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वैसे मतदान केंद्र जहां किसी तरह से मतदाताओं को प्रभावित किया जाता हो या मतदान में शामिल होने से रोकने वालो को चिन्हित कर सख्त कारवाई करने का संकेत दिया। एसपी ने बताया कि सिवान व गोपालगंज जिला के सीमा से जुटे मतदान केंद्र के साथ साथ मशरक नगर पंचायत मुख्यालय के मतदान केंद्र पर पुलिस प्रशासन की विशेष नजर है। सीमावर्ती जिला के सीमा पर सघन जांच अभियान कराया जा रहा है।
मतदाता भयमुक्त वातावरण में मतदान केंद्र तक जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे इसके लिए शीघ्र ही पुलिस कंट्रोल रूम का संपर्क नंबर जारी किया जाएगा। जिस पर आमलोग किसी तरह की शिकायत दर्ज करा शीघ्र पुलिस प्रशासन का सहयोग प्राप्त कर सकते है। बैठक में उपस्थित मशरक डीएसपी को कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सभी मतदान केंद्र भवन एवम चुनाव के दौरान आने वाले सुरक्षा बल के आवासन का भौतिक सत्यापन कर शीघ्र जानकारी देने को कहा।
मशरक थाना पहुंचे एसपी ने सीमावर्ती थाना तरैया के छपिया में पिछले दिन हुए मारपीट घटना का सुपरविजन किया जिसमे दोनो पक्ष के लोगो से अलग अलग बात की।
Comments are closed.