फ़ोटो: मौक़े पर परिजन व ग्रामीण
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: मशरक। मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत अंतर्गत मठिया गांव के पास रेलवे लाइन के बगल वाले पोखर से बुधवार को अहले सुबह एक महिला का शव बरामद हुआ।खबर फैलते के बाद देखते ही देखते काफी संख्या लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी।मृतक महिला मठिया पूरब टोला गांव निवासी जय किसुन सहनी की 44 वर्षीय पत्नी सुकुर मुन्नी देवी बतायी जा रही है।
इस मामले में पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि अनिल सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम लगभग सात बजे उक्त महिला अपने घर से शौच करने निकलीं थी,जब काफी देर अपने घर नहीं पहुंची तो परिजन एवं पड़ोसी के द्वारा काफी खोजबीन किया गया, लेकिन कहीं भी अता पता नहीं चला।
अहले सुबह जब गांव की बगल वाले पोखर के समीप उसकी चप्पल दिखा तब लोगों को पोखर मे डुबने का संदेह हुआ।जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सुचना पुलिस को दी गयी।मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एएसआई संजन कुमार सिंह द्वारा गोताखोरों को बुलाकर पोखर में छानबीन किया गया।घंटो मशक्कत के बाद महिला का शव पोखर से बरामद हुआ। शव मिलते ही परिजन चित्कार माकर रोने लगे।उधर पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।