भागलपुर: कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न,51 प्रतिशत हुआ मतदान,12 उमीदवार की किस्मत ईभीएम में कैद ।
भागलपुर,बिहार न्यूज लाईव। शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हुई।भागलपुर लोकसभा चुनाव में कुल 12 उमीदवार खड़े हुए हैं। मुख्य रूप से एनडीए एवं महागठबंधन के उम्मीदवार की टक्कर है। मतलब की 12 उमीदवार के किस्मत ईभीएम में कैद किया गया है।
भागलपुर जिले के छः विधानसभा चुनाव में कुल 52 प्रतिशत मतदान हुए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी प्रेस वार्ता कर फाइलन रिपोर्ट 7 बजे के बाद कही गई। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में भागलपुर सीट पर हो रहे मतदान में 6 बजे तक कुल 51 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान सबसे ज्यादा कहलगांव में 55. प्रतिशत, गोपालपुर में 56 प्रतिशत, पीरपैंती में 55. प्रतिशत, बिहपुर में 45. प्रतिशत, नाथनगर में 51 प्रतिशत और भागलपुर विधानसभा में 45. प्रतिशत मतदान हुआ है। वही जिले में खबर लिखे जाने तक शाम 6 तक 51 प्रतिशत मतदान हुआ।
Comments are closed.