*नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि छह मई और मतदान 25 मई को*
*जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी*
फ़ोटो 06 प्रेस वार्ता करते डीएम व एसपी
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा 19- महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र की अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गयी।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर और एसपी डॉ. गौरव मंगला ने समाहरणालय सभाकक्ष में संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया।
डीएम श्री समीर ने कहा कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी होते ही नामांकन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।नामांकन की अंतिम तिथि 06 मई है. इस बीच 01 और 05 मई को एनआई एक्ट के तहत घोषित छुट्टियों पर नामांकन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। नामांकन का समय सुबह 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक निर्धारित है। डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र का चुनाव छठे चरण में हो रहा है। नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) 07 मई को होनी है। नामांकन करने वाला कोई भी व्यक्ति 09 मई तक अपना नाम वापस ले सकता है। उन्होंने कहा कि महाराजगंज लोकसभा के रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में मैं स्वयं अधिसूचित हूं। नामांकन फॉर्म डीएम कार्यालय कक्ष में दर्ज किया जाएगा।
महाराजगंज के लिए 25 मई को सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान होगा। जिसके लिए कुल 1916 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में अद्यतन कुल 19 लाख 31 हजार 12 मतदाता हैं।जिसमें 10 लाख 06 हजार 87 पुरूष, 09 लाख 24 हजार 921 महिला एवं 04 अन्य मतदाता शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इनमें कुल 07 हजार 420 सेवा मतदाता एवं 14 हजार 773 दिव्यांग मतदाता भी शामिल हैं।जिनमें कुल 04 लाख 03 हजार सात सौ अठहत्तर नए मतदाता शामिल हैं।
नामांकन के लिए मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों के प्रत्याशी को एक और निर्दलीय प्रत्याशी को 10 प्रस्तावक देने होंगे। प्रस्तावक और समर्थक को महाराजगंज लोकसभा के किसी भी विधानसभा क्षेत्र का मतदाता होना चाहिए।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि जहां से भी मतदान बहिष्कार की सूचना आ रही है, उसपर त्वरित ऐक्शन के तहत टीम भेजी जा रही है। लोगों की समस्या को हल करने के साथ ही वार्ता कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए समझाया जा रहा है।
एसपी डॉ गौरव मंगला ने अपने संबोधन में कहा कि नामांकन अवधि के दौरान आचार संहिता के साथ कानून-व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण को सख्ती से लागू किया जायेगा। इसके अलावा थाना चौक एवं नगर निगम चौक के बीच वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। केवल प्रत्याशी की तीन वाहन और विशेष सुरक्षा प्राप्त अभ्यर्थी के सेक्यूरिटी बॉक्स को समाहरणालय के मुख्य द्वार तक जाने दिया जाएगा। नॉमिनेशन कक्ष में प्रत्याशी समेत सिर्फ पांच लोगों को ही प्रवेश की इजाजत होगी।
उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को परेशानी से बचाने के लिए अलग ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। धन बल के प्रयोग को रोकने के लिए पूरे जिले में 30 फ्लाइंग स्क्वायड टीम और स्टेटिक सर्विलांस टीमें भी गठित की गयी हैं,जबकि 10 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाये गये हैं। साथ ही कुल 10 अन्तर्राज्यीय और अन्तर्राजिला चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं। बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित किया गया है। जबकि कई रूट पर ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया है।चिन्हित संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में अर्द्धसैनिक बल तैनात किए जा रहे हैं।
प्रेस वार्ता में नगर आयुक्त सुमित कुमार, एडीएम पीजीआरओ संजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एखलाक अंसारी, डीपीआरओ रवीन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।
Comments are closed.