671 मतदान केंद्रों से होगा वेब कास्टिंग
1343 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट
07 मई को होगा मतदान
बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: ज़िला संवाददाता रंजीत कुमार / मधेपुरा : शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। जिले 1343 मतदान केंद्रों में से 671 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग मतदान के दिन किया जाएगा। इसके अलावे अन्य मतदान केंद्र पर केंद्रीय अर्ध सैनिक बल की नियुक्ति की जाएगी। जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि शेष बचे मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। इसको लेकर कार्य एजेंसी चयनित कर लिया गया है। कार्य एजेंसी के द्वारा वेब कास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर जगह जगह बनाए गए चेक पेस्ट पर भी सीसीटीवी लगाया गया है।
पारदर्शिता और निष्पक्षता बरकरार रखने की पहल
इस बार मतदान प्रक्रिया की लाइव वेब कास्टिंग होगी। मतदान केंद्रों पर कोई गड़बड़ी नहीं हो इसको लेकर यह व्यवस्था की गयी है। लोकसभा चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता बरकरार रखने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावे प्रत्येक बूथ पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबल तैनात रहेंगे।
जिला नियंत्रण कक्ष से होगी निगरानी
वेबकास्टिंग के माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष से सीधे बूथों पर निगरानी रखी जा सकेगी। इससे मतदान प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहेगी। जहां वेबकास्टिंग की व्यवस्था नहीं होगी वहां माइक्रो आब्जर्वर तैनात रहेंगे, जो पूरे मतदान प्रक्रिया पर नजर रखेंगे और गड़बड़ी होने पर सीधे आब्जर्वर को रिपोर्ट करेंगे। जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी जीतेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार 50 फीसदी मतदान केंद्रों से लाइव प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो कैमरे लगाए जाएंगे।
Comments are closed.