Bihar News Live Desk : मशरक में विष्णु महायज्ञ को लेकर हुआ अग्निमंथन , यज्ञ प्रवचन में पहुंच रहे श्रद्धालु
मशरक के कोड़रांव गांव में श्री राम जानकी मठ के प्रांगण में विश्व कल्याणार्थ आयोजित 9 दिवसीय विष्णु महायज्ञ के यज्ञ मंडप में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अग्नि मंथन हुआ । आचार्य अवधकिशोर पांडेय,संतोष तिवारी के द्वारा संपन्न सस्वर मंत्रोच्चार के बीच यजमान प्रखंड पैक्स अध्यक्ष विश्वजीत सिंह अपनी धर्मपत्नी जूली सिंह के साथ अग्नि मंथन विधि संपन्न कराया। जिसके पश्चात सभी हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित कर विधिवत हवन पूजा प्रारंभ हुआ। यज्ञ मंडप में हवन पूजन से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है। ग्रामीण प्रातः कालीन एवम सांध्य कालीन सत्र में पीला वस्त्र धारण कर विधिवत पूजन कर रहे है । विष्णु महायज्ञ में भाग लेने महिला पुरुष श्रद्धालु आसपास के गांव से भी भारी तादाद में राम जानकी मठ अवस्थित यज्ञ शाला पहुंच रहे है। वयोवृद्ध पूर्व मुखिया छोटे प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजन समिति से जुड़े दर्जनों सदस्य यज्ञ मंडप से लेकर सम्पूर्ण मेला परिसर में बेहतर संसाधन, सुविधा एवम सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है। गर्मी को देखते हुए यज्ञ समिति ने कई जगह ठंडे पेयजल की व्यवस्था ग्रामीण श्रद्धालुओं के लिए की है । महायज्ञ के चौथे दिन संचालक श्याम सुंदर दास जी महाराज, आयोजन अध्यक्ष पूर्व मुखिया छोटे प्रसाद सिंह, यज्ञाचार्य अवधकिशोर पाण्डेय साहित्य रत्न बनारस , प्रखण्ड पैक्स अध्यक्ष संघ के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह , बसंत सिंह,अनुजय सिह, राहुल सिंह सहित अन्य पूजा पर बैठे । विश्व कल्याणार्थ विष्णु महायज्ञ में देश प्रदेश के विद्धान संत महात्माओं द्वारा प्रतिदिन प्रवचन एवं रासलीला में भीड़ जुट रही है 4 मई को हवन पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा।
Comments are closed.