Bihar News Live Desk: सड़क जैसी सुविधाएं भी न मिलने से लोग खफा,जगह-जगह टांगे मतदान के बहिष्कार के बैनर
भरगामा. लोकसभा चुनाव आते हीं अपनी समस्याओं का समाधान न होने से खफा नरपतगंज विधानसभा इलाके के भरगामा प्रखंड क्षेत्र के सिमरबनी पंचायत स्थित छर्रापट्टी गांव के बूथ संख्या 260 और 261 के मतदाता मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं. छर्रापट्टी गांव में जगह-जगह मतदान बहिष्कार के पोस्टर टांगे गए हैं. बताया जाता है कि भरगामा प्रखंड के सिमरबनी पंचायत के पोस्ट ऑफिस चौक से शर्मा टोला होते हुए छर्रापट्टी गांव होकर कुसमौल पंचायत के मेन रोड में मिलने वाली कच्ची सड़क का पक्की निर्माण न होने के कारण रोड जैसी मूलभूत समस्या से त्रस्त सिमरबनी पंचायत के स्थानीय मतदाताओं ने विगत एक सप्ताह पूर्व डीएम को लिखित आवेदन देकर उक्त सड़क की समस्याओं से अवगत कराया था. और उक्त समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं होने पर लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया था. वोट बहिष्कार करने वाले स्थानीय ग्रामीण रविन्द मंडल,विजय यादव,मिस्टर कुमार,दीपक कुमार,गौरव कुमार,शेखर सुमन,अरविंद मंडल,पिंटू राम सोनू कुमार,पिंटू यादव सहित सैकड़ो मतदाताओं ने हाथ में मतदान बहिष्कार का पोस्टर लिए हुए कहा कि कच्ची सड़क को पक्कीकरण करवाने की मांग कई बार डीएम सहित स्थानीय विधायक,सांसद के अलावे मुख्यमंत्री से भी किया गया है,लेकिन आजादी के 76 साल बीत जाने के बाद भी इस गांव में पक्की सड़क नहीं बन पाया है. जिसके चलते यहां रहने वाले लोगों ने मतदान बहिष्कार के पोस्टर लगा दिए हैं और अपने घरों के बाहर काले झंडे लगा दिए हैं. मतदान के बहिष्कार का पोस्टर में लिखा है कि अबकी बार वोट बहिष्कार,रोड नहीं तो वोट नहीं,निवेदक सिमरबनी के समस्त आक्रोशित ग्रामीणों को रोड जैसी मूलभूत सुविधा नहीं मिलने से जनता परेशान है. इसलिए मतदान का बहिष्कार करते हैं. वहीं इस संबंध एआरओ सह डीसीएलआर अंकिता सिंह का कहना है कि छर्रापट्टी गांव के लोगों को जो भी समस्या है,उसका निराकरण चुनाव के बाद किया जाएगा.
Comments are closed.