बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क मृगांक शेखर सिंह/जमुई / जमुई पुलिस ने मंगलवार की देर शाम अपराध करने की योजना बना रहे दो अपराधियों को दो देसी कट्टा तेरह जिंदा कारतूस व सात खोखा के साथ गिरफ्तार किया है।
इस मामले में जमुई के एसडीपीओ सतीश सुमन ने पुलिस सभागार में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि बीते मंगलवार को जिले के सिकंदरा थाना के अपर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी की थाना क्षेत्र के पाठकचक गांव में करू यादव के घर में कुछ अपराधकर्मी हथियार के साथ रुके हुए हैं और किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन के निर्देशानुसार मेरे नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम पाठकचक स्थित करू यादव के घर पर छापेमारी किया गया तो इस दौरान दो व्यक्ति भगाने का प्रयास करने लगे जिसे छापामारी दल के द्वारा पकड़ लिया गया।
जब दोनों व्यक्तियों का तलाशी लिया गया तो छोटू कुमार के पास से एक देसी कट्टा 7 कारतूस एवं साथ खोखा तथा दूसरे व्यक्ति अशर्फी यादव के पास से एक देसी कट्टा 6 कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान छोटू कुमार उर्फ चुटारी उम्र 19 वर्ष पिता हरखु यादव ग्राम आचार्यडीह थाना सिकंदरा जिला जमुई एवं अशर्फी यादव उर्फ लूटो उम्र 20 वर्ष पिता स्वर्गीय करू यादव ग्राम पाठकचक थाना सिकंदरा जिला जमुई के रूप में की गई है।
टीम में शामिल एसडीपीओ सतीश सुमन, पुलिस अवर निरीक्षक सह सिकन्दरा थाना के अपर थानाध्यक्ष उपेंद्र पाठक, पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप कुमार, तकनीकी शाखा के कर्मी व सिकंदरा थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।
Comments are closed.