बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में बुधवार की शाम चामुंडा माता की पहाड़ी पुरुहूता पर्वत पर भीषण आग लग गई और देखते देखते विकराल रूप धारण करते हुए विशाल रूप ले लिया ।
मिली जानकारी के अनुसार आग की सूचना प्राप्त होते ही प्रशिक्षु आईपीएस व पुष्कर थानाधिकारी शरण काम्बले गोपीनाथ मय पुलिस जाप्ते व पुलिस मित्र टीम के साथ मौके पर पहुचे व बिना समय गंवाए आग बुझाने की कार्यवाही शुरू की । बताया जाता है कि उन्हें देखकर स्थानीय युवा भी आये और पुलिसमित्र टीम के साथ आग बुझाने में सहयोग करने लगे ।
यह आग करीब दो घंटे की अथक मेहनत के बाद आग पर काबू पाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली ।
मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगो में पुलिस अधिकारी शरण काम्बले की त्वरित कार्यवाही की खासी चर्चा रही ।
बताया गया कि मौक़े पर आग बुझाने वालों में थानाधिकारी आईपीएस शरण काम्बले गोपीनाथ के नेतृत्व में एस आई नाथूलाल, हरेंद्र सिंह, अरुण सिंह, गौरव चौधरी, नाथूसिंह, व अन्य समेत पुलिसमित्र टीम के कप्तान अमित भट्ट के साथ मनीष कुमावत, पिंटू वच्चानी, सुमेर सिंह, पंकज गुर्जर, गौरव, प्रदीप, सूरज, अंशु,अरविंद विष्णु रामसिंह गोपाल, युवी समेत अन्य का सराहनीय सहयोग रहा ।
Comments are closed.