बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार*मधेपुरा:* लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण मंगलवार को संपन्न होने के बाद राजद नगर निकाय प्रकोष्ठ की बुधवार को प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि मतदान संपन्न होने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं से मतदान के प्रतिशत को लेकर पर चर्चा की गई। राजद नेता धीरेंद्र यादव ने कहा कि तीसरे चरण का मतदान के बाद राजद मधेपुरा और सुपौल लोकसभा की दोनों सीटों पर बढ़त में है। इन दोनों सीटों पर राजद के प्रत्याशी अपनी जीत दर्ज करेंगे।
उन्होंने कहा कि मधेपुरा एवं सुपौल के मतदाता इस बार बदलाव चाहते थे। उसी लेकर दोनों लोकसभा क्षेत्र के मतदताओं ने वोट किया है। मतदान से पूर्व ही मतदाताओं का मिजाज बदला हुआ था। मतदान के बाद तो स्थिति बिलकुल स्पष्ट हो चुकी है।
Comments are closed.