बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा)पुष्कर तीर्थ के पवित्रता एवं मर्यादा हेतु दृढ़ संकल्पित व स्वस्थ पुष्कर, स्वच्छ पुष्कर, ग्रीन पुष्कर के सपनो को साकार करने के लिए समाज मे अपनी जिम्मेदार भूमिका अदा करने हेतु मैराथन में शामिल होने की अपील की गई ।
मिली जानकारी के अनुसार यह अपील पुष्कर के सभी जागरूक व जिम्मेदार व्यक्ति, संस्थाएं, संगठनों व गणमान्य व्यक्तियों से की है
सोमवार की सुबह 6 बजे राजस्थान पुलिस पुष्कर थाना व राज पुलिस मित्र टीम द्वारा पुष्कर में एक ऐतिहासिक मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है जो कि मेला मैदान पुष्कर से शुरू होते हुए रामधाम तिराहे, गुरुद्वारे के पीछे बड़ी पुलिया होते हुए, सावित्री माता की तलहटी से पुनः मेला मैदान पहुचेगी । जिसमें सभी की भागीदारी अनिवार्य हैं क्योंकि आप और हम मिलकर एक नया समाज ,नया पुष्कर और एक नए ऊर्जावान देश का भविष्य निर्माण कर सकते है।
अपने इन्हीं सपनों को साकार करने के लिए हमारी भावी पीढ़ी व युवाओं को फिटनेस व स्पोर्ट्स से जोड़कर इन्हें ऊर्जावान बनाकर समाज को मजबूत बनाया जा सकता है ।
मैराथन में आने वाले सभी प्रतिभागियों को केप, व सर्टिफिकेट एवं प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वालो को टीशर्ट भी वितरित किये जायेंगे ।साथ ही सभी के लिए दूध, जलेबी, बिस्किट, निम्बू पानी, फ्रूट्स की व्यवस्था भी की गई है।