मैराथन में उमड़ा पुष्कर शहर, युवाओं, महिलाओं ने दिया स्वच्छ व स्वस्थ रहने का संदेश
*मैराथन में एक हजार से अधिक युवा एवं लड़कियां शामिल
*योगाचार्य सनातन शर्मा ने मैराथन से पूर्व वार्मअप कराया
*पुष्कर शहर को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने के उद्देश्य के लिए शुरु हुई
*पवित्र पुष्कर मैराथन में युवाओं समेत विदेशी पर्यटकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में पुष्कर को साफ़ सुथरा रखने हेतु लगाईं मैराथन दौड़ सोमवार की सुबह 6:30 बजे शुरू हुई । इस दौड़ में पुष्कर के युवा , वृद्ध जनों के अलावा सामाजिक संस्थाओं, सरकारी ग़ैर सरकारी विघालय, अस्पताल आदि के सभी लोग इस मैराथन दौड़ में पूरे उत्साह में नजर आए। सफेद रंग की मैराथन टीशर्ट व केप पहने युवाओं का जोश देखने लायक था।
दौड़ में युवाओं के साथ बड़ी उम्र के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर लिया।मैराथन में, स्कूल शिक्षा परिवार के अलावा होटल एसोसिएशन, सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले एवं कॉलेज के युवा जोधपुर,भरतपुर, जयपुर, विजयनगर, चित्तौरगढ़, किशनगढ़, अजमेर समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो से युवा एक दिन पहले ही पुष्कर आकर रुकने वाले युवाओं का उत्साह के साथ भाग लिया । बताया जाता है कि कि इन युवा पीढ़ी का जज़्बा देखने लायक़ था, वैसे तो हर कोई इस मैराथन में उत्साहित नज़र आ रहा था ।यह मैराथन
राजस्थान पुलिस पुष्कर व राजस्थान पुलिसमित्र टीम पुष्करा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पवित्र पुष्कर मैराथन दौड़-2024 मेला ग्राउंड पुष्कर से शुरू होकर रामधाम तिराहा, हाई लेवल ब्रिज, पर्वत वैली रिसोर्ट, सावित्री माता की तलहटी होते हुए पुनः मेला मैदान पहुँचे । दौड़ का पूरा ट्रेक करीब 5 किलोमीटर लंबा था । पूरे मैराथन मार्ग में आश्रम, होटल व्यवसायियों व स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा युवाओं का व जनसमूह का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया । सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौड़ में काफी संख्या में युवक एवं लड़कियों व विदेशी पर्यटकों ने भाग लिया। मैराथन दौड़ के पहले पुष्कर के बालमुकन्द आश्रम के मंहत एवं योगाचार्य सनातन शर्मा ने मैराथन से पूर्व उपस्थित जनसमूह को वार्मअप करवाया ।
पवित्र पुष्कर मैराथन के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने दीप प्रज्जवन करके हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया। पंडित कमल नयन दाधीच व सांवरिया गौतम ने पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई को पूजा करवाई व पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई, आई पी एस शरण गोपीनाथ काम्बले व पुलिसमित्र कप्तान अमित भट्ट ने दीप प्रज्जलन किया । पांच किलोमीटर की मैराथन दौड़ के इस आयोजन हेतु पुष्कर थानाधिकारी व प्रशिक्षु आईपीएस शरण गोपीनाथ काम्बले व पुलिसमित्र अमित भट्ट की प्रशंसा की व युवाओं व लड़कियों को पांच किलोमीटर की मैराथन दौड़ में भाग लेने के लिए उत्साह बढ़ाया । बताया जाता है कि मैराथन दौड़ में लड़का एवं लड़कियों की भीड़ अधिक हो जाने के कारण यातायात परिवर्तित किया गया । मैराथन दौड़ को लेकर सुबह छह बजे से ही युवक एवं लड़कियों की भीड़ जुटने लगी थी। जिस कारण यह दौड़ पूरे जिले में ऐतिहासिक बन गया। इसमें एक हजार से अधिक युवा एवं लड़कियां शामिल हुई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने प्रशिक्षु आईपीएस शरण गोपीनाथ काम्बले, पुलिस व पुलिसमित्र टीम पुष्कर को भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने के लिए भी कहा है । ताकि स्वस्थ युवा स्वस्थ समाज व स्वस्थ देश के निर्माण में सहायक रहे हैं ।
मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को टीशर्ट, केप व सर्टिफिकेट व पुरस्कार दिए गए । इस कार्यक्रम के दौरान युवाओं में एसपी देवेंद्र विश्नोई, आईपीएस शरण गोपीनाथ काम्बले व अमित भट्ट के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लग गई जिसपर अधिकारियों ने भी बड़ी ही सरलता से सबके साथ फोटो खिंचवाकर उन्हें प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम का संचालन एंकर विन्स अजमेर ने किया ।
*ये रहे शामिल*
पुष्कर थानाधिकारी व प्रशिक्षु आईपीएस शरण गोपीनाथ काम्बले व पुलिस स्टाफ, पुलिसमित्र टीम के मनीष कुमावत, राजेन्द्र वच्चानी, मुकेश देवड़ा,अजय नाथ, विष्णु बाकोलिया, कैलाश कुमावत, युवराज सैनी, सांवरा शर्मा, हीरालाल मीणा, विष्णु मीणा, प्रह्लाद प्रजापति, योगेश रेड्डी के साथ सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश कुर्डिया, होटल असोसिएशन के राजेन्द्र सिंह, रघु पारीक, राजेन्द्र महावर, गोविंद पाराशर, पर्वत वैली से कैलाश राठौर, होटल गुलाब निवास पैलेस, रवाई रिसोर्ट, पशु पालन विभाग के डॉ नवीन परिहार, डॉ राशिका महर्षि, श्री कृष्णा स्कूल पुष्कर आर्यभट्ट कॉलेज अजमेर, पाराशर शिक्षा निकेतन पुष्कर , प्रवीण शिक्षा निकेतन पुष्कर , यूआरएम स्कूल पुष्कर , पुष्कर पब्लिक स्कूल, फियोर दी लौटो स्कूल, विजय लक्ष्मी स्कूल बंसेली, राजकीय महाविद्यालय पुष्कर , जोगणिया धाम पुष्कर , समेत अनेक संस्थाओं ने मैराथन को सफल बनाने में अपना बेहद अहम योगदान दिया अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने मैराथन में भाग लेकर इसे सफल बनाया ।
Comments are closed.