बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क अररिया से अंकित सिंह की रिपोर्ट./ अररिया. जिले के भरगामा प्रखंड के सभी 20 ग्राम पंचायतों में करीब तीन महीने पूर्व रात्रि में प्रकाश के लिए गांव के प्रमुख मार्गों पर सोलर लाइटें लगाई गई थी,लेकिन गांव की सरकार इन सोलर लाइटों की मरम्मत कराना हीं भूल गए. जिसके कारण अधिकांश सोलर लाइटें खराब होकर धूल फांक रही है. नतीजतन शाम होते हीं अंधेरा छा जाता है. दुधिया रोशनी बिखेरने वाली सोलर स्ट्रीट लाइटों का मकसद था कि शहरों के तर्ज पर गांव की सड़कों पर ये लाइटें उजाला बिखेरेंगी तो चोर उचक्कों पर अंकुश लगेगा और लोगों को लाइट की व्यवस्था नहीं करनी होगी. कहा जाता है कि गांव-गांव में स्ट्रीट लाइट सोलर पैनल लगाने में सरकार लाखों रुपये खर्च कर दिए,लेकिन चंद महीनों बाद हीं गांव की गलियों में लगी सोलर लाइट खराब हो गईं.
भ्रष्टाचार के चलते योजना फलीभूत नहीं हो सकी. इससे गांव की गलियों में फिर से रात में अंधेरा कायम रहता है. लोग कहते हैं कि विभिन्न स्थानों पर लगाए गए यह स्ट्रीट लाइट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. लाइटों में घटिया किस्म के सामान लगाए गए हैं जिसके कारण लाइट एक घंटे जलाने के बाद बंद हो जाती है. विभिन्न पंचायतों के ग्रामीणों ने बताया कि लाखों रुपए खर्च कर गांव में स्ट्रीट लाइट लगाया गया है,लेकिन रात में मुश्किल से एक घंटा हीं जलता है,उसके बाद बंद हो जाता है. लाइट लगने के बाद भी गांव के गलियों में अंधेरा रहता है. इस प्रकार का लाइट लगाने का क्या फायदा उससे अच्छा होता कि लाइट हीं नहीं लगा होता.
बताया जाता है कि सोलर स्ट्रीट लाइट का मूल्य बाजार में 10 से 15 हजार के बीच में एक लाइट आ जाता है.लेकिन,सिमरबनी,शंकरपुर,जयनगर,हरिपुरकला,विषहरिया,नया भरगामा,धनेश्वरी,वीरनगर पश्चिम,रघुनाथपुर दक्षिण,वीरनगर पूरब,खजुरी,खुटहा बैजनाथपुर,सिरसिया हनुमानगंज,आदिरामपुर,भरगामा,पैकपार,रघुनाथपुर उत्तर,सिरसियाकल,मनुल्लाहपट्टी,कुसमोल के मुखिया,पंचायत सचिव द्वारा ग्राम पंचायतों में जो स्ट्रीट लाइट का कार्य कराया गया है इसमें एक लाइट की खरीदारी 30 से 40 हजार दिखाया गया है. इस तरह जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है.
इस मामले को लेकर शंकरपुर पंचायत निवासी अधिवक्ता चंद्रशेखर कुमार मिश्रा ने फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी को एक आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि पंचायत के मुखिया,पंचायत सेवक और भरगामा बीडीओ के मिलीभगत से पंचायत में घटिया किस्म का सोलर लाइट लगाया गया है. आवेदन में उन्होंने ये भी लिखा है कि प्रत्येक सोलर लाइट का वाउचर लगभग 50 हजार का है,लेकिन पंचायत में लगाए गए एक भी सोलर लाइट से ऐसा प्रतीत नहीं होता कि वह 15 हजार का भी होगा.
जिसके कारण रात में रोशनी के जगह अंधेरा रहता है. यहां लगाए गए सभी स्ट्रीट लाइट हाथी का दांत साबित हो रहा है. यहां लगाए गए एक भी सोलर लाइट कामयाब नहीं है. वहीं इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी शैलजा पांडेय ने बताया कि सोलर स्ट्रीट लाइट जो ग्राम पंचायतों में लगाई गई है उसमें कई अनियमितता की शिकायतें आ रही है. इसको मेरे द्वारा जांच कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.