मधेपुरा : बाइक और ट्रैक्टर में आमने-सामने की टक्कर, बाइक सवार मामा-भांजी की मौत।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

मधेपुरा : बाइक और ट्रैक्टर में आमने-सामने की टक्कर, बाइक सवार मामा-भांजी की मौत।

:आक्रोशित लोगों ने की एनएच 106 मुख्य सड़क किया जाम।

- Sponsored Ads-

:घटना की जांच में जुटी पुलिस

बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क जिला संवाददाता रंजीत कुमार / मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा मुख्य मार्ग स्थित एनएच 106 पर बैरबन्ना गांव में मुस्लिम टोला के समीप बीते देर रात बाइक सवार मामा-भांजी को बेकाबू ट्रैक्टर ने रौंद दिया।

जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त बाइक में मिले साक्ष्य के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि त्रिवेणीगंज मिरजवा निवासी शिवनारायण मेहता के 35 वर्षीय पुत्र संजय मेहता अपने साथ अपनी दस वर्षीय भांजी सुप्रिया कुमारी का इलाज करा कर बाइक पर सवार होकर सहरसा से इलाज करा कर घर लौट रहा था।

इसी बीच बैरबन्ना गांव में विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दोनों को रौंद दिया। घटना कर भाग रहे ट्रेक्टर को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया, हालांकि मौके वारदात से चालक भागने में सफल रहा। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने सरपंच चंदन कुमार सहित आक्रोशित ग्रामीणों ने मांग किया कि यहां आए दिन घटना होती रहती है, इसलिए ब्रेकर बनाया जाए। वहीं बीआर 43 जीए 9553 नंबर की ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ कर एनएच को जाम कर दिया है।

घटना स्थल पर दुर्घटनाग्रस्त बाइक बीआर 50 ई 7147 की डिक्की में मिले साक्ष्य के अनुसार मृतक की पहचान की गई है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि घटना स्थल पर दोनों की मौत हो गई। एनएच 106 को जाम कर ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। घंटों बाद पुलिस स्थानीय लोगों समझा बुझा कर यातायात बहाल की और शव को पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा भेज दिया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article