मधेपुरा: पिछले 10 वर्षो का तोड़ा रिकॉर्ड छात्रा साना यादव ने सीबीएसई में किया 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर की श्रेणी में अपने जिला का नाम रोशन।
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क जिला संवाददाता रंजीत कुमार / दरअसल सीबीएसई की दसवीं एवं बारहवीं के परिणाम से किरण पब्लिक स्कूल में हर्ष का है माहौल । विद्यालय के 10वीं की छात्रा साना यादव ने जहां 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बनी जिला टॉपर तो वहीं 12वीं के छात्र सिधांत निरूपम ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बने जिला टॉपर।
बता दें कि जिला टॉपर बनने पर स्थानीय किरण पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां स्कूल के प्रबंध निदेशक अमन प्रकाश ने कहा कि जिस तरह की हम लोग रिजल्ट की उम्मीद भी नहीं कर रहे थे, वैसा ही छात्रों ने रिजल्ट दिया है। खासकर दोनों छात्र-छात्राओं ने न केवल स्कूल का नाम रौशन किया है बल्कि अपने परिजन व स्कूल समेत पूरे जिला का सम्मान बढ़ाया है। छात्रा साना यादव शुरू से ही मेधावी रही है। पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्र में भी बेहतर कार्य किया है।
इस सफलता का श्रेय छात्र-छात्राओं की मेहनत व शिक्षकों काे देते हुए उन्होंने कहा कि अभिभावकों के योगदान से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस अवसर पर सफल छात्रा -छात्राओं को स्मृति चिह्न व शॉल के साथ सम्मानित भी गया । प्रबन्ध निर्देशक अमन प्रकाश ने कहा इन बच्चों ने न केवल हमारे विद्यालय का अपितु पूरे समाज और जिला का गौरव बढ़ाया है। इनकी सफलता आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का काम करेगी। इस कार्यक्रम में विद्यालय के उप-प्राचार्य समेत सभी शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
वहीं जिला टॉपर बनी साना यादव के मां बंदना कुमारी और पिता डॉक्टर मनोज यादव ने बताया कि साना प्राथमिक स्टेज से हीं काफी मेधावी थी वर्ष 2022 में अंग्रेजी के स्पेलिंग बी,, प्रतियोगिता में भी जिला टॉपर का खिताब जीत कर मधेपुरा के पूर्व डीएम श्याम बिहारी मीणा के हाथो 25 हजार का पुरुस्कार प्राप्त की थी। बहरहाल साना के परिजन समेत पूरे मधेपुरा वासियों में हर्ष का माहोल है । जिले के हर जगहों पर साना यादव की चर्चा आम है।वही
12 वीं में नवोदय सुखासन की छात्रा लक्ष्मी कुमारी 95.40 प्रतिशत अंक लाकर जिला टापर बनी है।
Comments are closed.