वीटीआर बढ़ाने को लेकर डीएम का गहन क्षेत्र भ्रमण
………………………………
बिदुपुर,हाजीपुर सदर, लालगंज, भगवानपुर, देसरी, सहदेई और महनार प्रखंड में गहन समीक्षा बैठक
………………………….
अगले चार -पांच दिनों के लिए सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सौंपा गया टास्क
………………………………..
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस भी वोट करने के लिए मोटिवेट करेंगे
……………………………..
बिहार न्यूज़ लाईव हाजीपुर डेस्क: डॉ० संजय (हाजीपुर) –
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी, यशपाल मीणा द्वारा चुनाव की तैयारियों और मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर बुधवार को गहन क्षेत्र भ्रमण करते हुए वैशाली जिला के आधा से अधिक प्रखंड में विजिट किया गया। सभी सेक्टर पदाधिकारी, सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और सभी सुप्रीवाइजरी स्टाफ के साथ अब तक की गई स्वीप एक्टिविटीज की गहन समीक्षा की गई और साथ ही अगले चार- पांच दिनों के लिए उन्हें टास्क भी सौंपा गया।
जिला पदाधिकारी बुधवार को सुबह से ही लगातार भ्रमणशील रहे और वे देर शाम तक समीक्षा बैठक करते रहे। उन्होंने 7 प्रखंडों यथा बिदुपुर, हाजीपुर सदर, लालगंज, भगवानपुर, देसरी, सहदेई और महनार प्रखंड में समीक्षा बैठक की। बैठक में एडीएम, डीडीसी, डीपीआरओ, एसडीएम तथा जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी की मौजूद थे। बैठक में तय हुआ कि प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए पंचायत स्तरीय कर्मियों की चार टीम बनाई जाए। उनके साथ मतदाताओं की टैगिंग की जाए ताकि सभी कर्मी व्यक्तिगत रूप से वोटर को मोटिवेट कर सकें।
सभी प्रखंड एवं नगर परिषद स्तर के पदाधिकारी को चार-पांच सेक्टर का प्रभारी बनाया गया ताकि बेहतर मॉनिटरिंग हो सके।
सभी पदाधिकारी को अगले चार-पांच दिन में सघन माइकिंग एवं स्वीप एक्टिविटीज करने का निर्देश दिया गया।साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि पंचायत स्तरीय कर्मी मतदान के दिन पंचायत में ही बने रहेंगे और मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, चौकीदार ,आंगनबाड़ी सेविका, किसान सलाहकार, विकास मित्र आदि को समयबद्ध टास्क दिए गए। साथ ही जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों,मनरेगा के पीओ, जेई आदि को भी वोटर को मोटिवेट करने का टास्क दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने रास्ते में कुछ लोगों से मिलकर संवाद भी किया।
वीटीआर बढ़ाने को लेकर जिला पदाधिकारी का भ्रमण कल 16 मई को भी जारी रहेगा। वे कल राघोपुर , चेहराकलां, महुआ, जंदाहा, राजापाकर आदि प्रखंडों का भ्रमण करेंगे।