भाजपा प्रत्याशी रुडी का सोनपुर और दिघवारा प्रखंड में जनसंपर्क
• रुडी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा का जनता को निमंत्रण भी दिया
• शुक्रवार को धरहरा खुर्द में 01 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम योगी
• मढ़ौरा में भी उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ रुडी ने किया रोड शो
• उपमुख्यमंत्री ने मढ़ौरा में जनसभा को किया संबोधित
• हर वर्ग, हर समाज के मतदाता भाजपा के पक्ष में,
• मोदी सरकार और रुडी के लिए लोगों में हर्ष
• ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी का फूल मालाओं से स्वागत किया
• विकास के मामले में तो सारण कई कीर्तिमान बना चुका है।
• एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है।
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: सोनपुर / दिघवारा, 16 मई 2024 । एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी नामांकन के बाद अपने क्षेत्र में तूफानी दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के सोनपुर और दिघवारा प्रखंड के कई गांव का दौरा कर जनसंपर्क और रोड शो किया। इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी के साथ उपमुख्यमंत्री सह बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मढ़ौरा में रोड शो करते हुए जनसभा में पहुंचे जहां उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए रुडी को भारी मतो से विजयी बनाने का आह्वान किया। इस दौरान ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी का फूल मालाओं से स्वागत किया। 10 साल के विकास कार्यों पर लोगों ने सांसद का आभार जताया और पुनः उनपर विश्वास जताते हुए लगातार तीसरी बार सारण में कमल खिलाने का संकल्प दुहराते हुए ढ़ोल नगाड़े के साथ अभिनंदन किया। गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशी द्वारा रोड शो और जनसंपर्क का यह कार्यक्रम मंगलवार को करना था परन्त, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था।
इस दौरान रुडी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में लोगों को आमंत्रित भी किया। मालूम हो कि शुक्रवार को 01 बजे धरहरा खुर्द में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी, जनसभा को संबोधित करेंगे। निवर्तमान सांसद सह भाजपा प्रत्याशी रुडी ने सोनपुर एवं दिघवारा प्रखंड में सोनपुर एवं दिघवारा प्रखण्ड अंतर्गत अंबेडकर चौक, पुराना अस्पताल चौक बाजार, टेम्पू स्टैंड, नयागाँव बाजार, दुधैला मोड़, गौतम चौक, गोला बाजार, स्टेशन रोड, कहार टोली, चिड़िया बाजार, सिद्धनाथ चौक, छत्रपती रोड, मीना बाजार, हरिहरनाथ चौक, आनंदपुर आदि स्थानों पर रोड शो एवं जनसंपर्क किया
वही मीडिया से रूबरू होते हुए एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी ने इंडी गठबंधन और राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू जी और राबड़ी जी के शासनकाल में बिहार का विकास रसातल में चला गया। पूरे राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति भी इतनी लचर थी कि यहां के उद्योगपति और व्यवसाई अन्य राज्यों में पलायन कर गये। लोग शाम होते ही घर से निकलने में भयभीत होते थे। सड़कों की स्थिति ऐसी रही कि लोग एक जिले से दूसरे जिले की घंटा भर की यात्रा भी कई घंटो में पूरा करते थे। वैसी लचर स्थिति को उच्च न्यायालय ने भी जंगलराज की संज्ञा दी थी। उस विषम परिस्थिति को याद न कर राजद विकास की बात करने लगी।
उन्हें लगा कि उनके पिता या माँ के समय सारण की जो दुर्व्यवस्था थी, वही होगी। लेकिन वर्षों बाद जब वे सारण में आये, लालू जी ने अपनी बेटी को यहां से कैंडिडेट बनाया तब उन्हें पता चला कि विकास के मामले में तो सारण ने कई कीर्तिमान बना चुका है। तब उन्हें लगा कि अब विकास पर भी बात करना बेमानी है, अपने शासनकाल के जंगलराज को तो वो याद करवा नहीं सकते, जो वयस्क मतदाता है उन्हें तो याद है, जो प्रौढ़ है उन्हें भी याद है लेकिन जो नये मतदाता है वे उनके झांसे में नहीं आ सकते क्योंकि वे आइटी लिटरेट है।
वो इंटरनेट के माध्यम से पुरानी बातों को भी गंभीरता से ले रहे है, देख रहे है तब राजद के नेताओं को लगा कि अब विकास की बात भी करना बेमानी है तब वे अनर्गल प्रलाप करने लगे। यदि उनमें हिम्मत है तो लालू और राबड़ी काल के कोई विकास के काम को आम लोगों को याद दिलवाये।
Comments are closed.