बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा। हेड पोस्ट ऑफिस अब ग्राहकों को पारंपरिक सुविधाओं के साथ-साथ आधुनिक सेवा प्रदान करेगी, ग्राहकों को लंबी-लंबी कतारों से मुक्ति मिलेगी,इसके लिए एक विशेष काउंटर भी बनाया गया है। उक्त बातें वरीय डाकपाल पवन कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।
प्रेस मीडिया से बात-चीत करते हुए वरीय डाक पालने कहा कि मुख्य डाकघर ने एक नई योजना आपका डाकघर,आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की है,जिसमें पांच सदस्यों के अलावा 14 डाकिया भी शामिल है। गठित टीम द्वारा सब्जी,ठेला, रिक्शा एवं छोटे-छोटे कारोबारी से संपर्क कर बचत योजनाओं की जानकारी देंगे, और बचत के लिएउन्हें प्रेरित भी करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि डाकघर द्वारा डाक निर्यात केंद्र काउंटर भी खोला गया है, जिससे विदेश में भेजने वाले पार्सलों को भी बुकिंग कर सभी प्रक्रियाओं को मुख्य डाकघर द्वारा पूरा करते हुए,कम दरों पर सुरक्षित रूप से विदेशों में पहुंचाएगी।
प्रेस मीडिया को सम्बोधित करते हुए वरीय डाकपाल ने कहा कि ग्राहकों को को पासबुक प्रिंट के लिए लंबी- लंबी कतारों अब में खड़ा नहीं होना पड़ेगा, बल्कि एटीएम की तर्ज पर एक आधुनिक मशीन भी लगाया गया है, इसके माध्यम से लेनदेन संबंधी पासबुक पर प्रिंट स्वयं ग्राहक कर सकेंगे। डाकपाल पवन कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर काउंटर पर प्रिंटर लगाया गया है। इसके अलावा पब्लिक परिसर हॉल में पिन कोड संबंधी बोर्ड लगा दिया गया है। छोटे कारोबारी के लिए लगभग एक दर्जन बचत योजनाएं चल रही हैं, जिसमें आम जनता बचत कर अन्य बैंकिंग संस्थाओं से ज्यादा ब्याज प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि जनता की जरूरत के हिसाब से ग्रामीण डाक जीवन बीमा, आयात- निर्यात सुविधा के साथ-साथ जनता की हर जरूरत के लिए डाक घर तत्पर है। डाकघर सबसे पुरानी और विश्वसनीय संस्था है, जहां पत्र वितरण से लेकर बचत योजना संबंधी अनेकों योजनाएं चल रही है, जो आम जनता के लिए लाभप्रद है।
Comments are closed.