सारण: चुनावी रंजिश को ले दो पक्षों में चली गोली, एक की मौत, तीन की हालत गंभीर

Rakesh Gupta

 

 

मामला शहर के भिखारी ठाकुर चौक का है, पुलिस लगातार कैंप कर रही है, एसपी लगातार घटना पर नजर बनाए हुए हैं

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क छपरा l सारण लोकसभा चुनाव के बाद शहर में चुनावी रंजिश की आग सुलगने लगी है. ताजा मामला शहर के नगर थाना अंतर्गत भिखारी ठाकुर चौक से सामने आया है, जहां राजद के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है l जबकि तीन लोग गोली लगने से जख्मी हो गया है, जिसमें दो लोगों को बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर किया गया है l मृत युवक की पहचान शहर के नगर थाना अंतर्गत बड़ा तेलपा मोहल्ला निवासी नागेंद्र यादव के 25 वर्ष के पुत्र चंदन यादव के रूप में की गई है l वही घायलों में बड़ा तेलपा मोहल्ला निवासी शंभू राय का पुत्र गुड्डू कुमार, बिहारी राय का पुत्र मनोज कुमार तथा धर्मनाथ राय का पुत्र दीपक कुमार शामिल है l जिसमें मनोज कुमार के सिर में गोली लगी है, जिसके कारण मनोज और गुड्डू को पीएमसीएच रेफर किया गया है l मामला बूथ संख्या 138, 139 का बताया गया है l मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन सारण लोकसभा चुनाव के दौरान शहर के नगर थाना अंतर्गत भिखारी ठाकुर चौक के समीप तेलपा मोहल्ला स्थित बूथ संख्या 138 और 139 पर भाजपा कार्यकर्ता एवं राजद कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी, उस दौरान जमकर दोनों तरफ से पत्थर बाजी भी हुआ था l जिसमें जमकर इट पत्थर एक दूसरे पर बरसाए गए थे l हालांकि सूचना के बाद सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया l जिसके बाद देर रात तक तेलपा मोहल्ले में पुलिस गश्त करती रही l लेकिन मंगलवार को सुबह चुनावी रंजिश को लेकर पुनः बवाल हो गया l घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भिखारी ठाकुर चौक के समीप दोनों पक्ष के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये, उस दौरान राजद कार्यकर्ता चंदन यादव की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई l वही गुड्डू राय, मनोज राय और दीपक कुमार राय गंभीर रूप से जख्मी है, जिनका उपचार चल रहा है l
राजद कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्लानिंग के तहत भिखारी ठाकुर चौक पर बमबाजी और गोलीबारी की है, जिससे उनके एक साथी की मौत हुई है, जबकि तीन लोग गोली लगने से जख्मी हुए हैं, उनका आरोप है की बीते दिन चुनाव के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा वोगस वोट गिराया जा रहा था l
इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगा l

मृतक के परिवार वालों एवं मोहल्ले वासियों का आरोप है कि उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची, जिसके कारण भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर उनके एक साथी को मौत के घाट उतारा दिया है l हालांकि पुलिस बीती संध्या बूथ पर विवाद के बाद देर रात तक मोहल्ले में गश्त कर रही थी l इस बीच घटना के चार घंटे बाद एक पक्ष ने पुनः भिखारी ठाकुर स्थित रमाकांत सोलंकी के घर पर हमला करने की खबर है l

 

 

Share This Article