नवगछिया, भागलपुर,बिहार न्यूज लाईव।आज महर्षि मेंही की 140वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। संतमत सत्संग मंदिर नवगछिया में 22 मई, वैशाख शुक्ल चतुर्दशी को महर्षि मेंही की 140वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर हजारों सत्संगप्रेमी उपस्थित होंगे।कार्यक्रम की शुरुआत 22 मई को सुबह 5 बजे प्रभात फेरी से होगी।
यह प्रभात फेरी सत्संग मंदिर नवगछिया से निकलकर भवानीपुर, मकंदपुर चौक, नवगछिया बाजार, रेलवे स्टेशन, महाराज जी चौक होते हुए मखाताकिया से वापस मंदिर पहुंचेगी। मंदिर में पहुंचने के बाद स्तुति प्रार्थना एवं सदग्रंथ पाठ सुबह 9 बजे से होगा।
पुष्पांजलि 10 बजे से और भंडारा 11 बजे से आयोजित होगा। दोपहर 2 बजे से सत्संग का कार्यक्रम होगा। सत्संग मंदिर में 19 मई से 21 मई तक ध्यानभ्यास का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की जानकारी मंदिर कमेटी के मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंगल कुमार, शशिधर साह, प्रमोद यादव, राजू गुप्ता, कुमुदी यादव, वीरेंद्र प्रसाद, उपेंद्र पोद्दार, राजकिशोर शाह आदि सक्रिय हैं।
Comments are closed.