फोटो: रानीगंज टीवीएस शोरूम के सामने त्रिभुवन सिंह का आलीशान तीन मंजिला मकान.
बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क विशेष संवाददाता अंकित/गुलशन अररिया. जिले के रानीगंज थाना इलाके में सूदखोरों का मकड़जाल लगातार बढ़ता जा रहा है. खुशहाल जिंदगी के लिए एक बार सूद पर रुपये कर्ज लेने के बाद उन्हें ताउम्र रोना पड़ता है. कर्ज लेने वाला स्वर्गलोक चला जाता है,लेकिन फिर भी कर्ज नहीं खत्म होता है. कर्जदार के बाद उसका बेटा कर्ज चुकाते-चुकाते बुढ़ा हो जाता है और धीरे-धीरे बर्बादी की ओर बढ़ जाता है. सूदखोरी का गणित कुछ ऐसे समझिए कि बैंक में जमा किया गया धन भले हीं आठ साल में दोगुना होता हो,लेकिन सूदखोर जो रुपये देता है वह सिर्फ एक साल में दोगुना हो जाता है. यानी साल भर में मूल रकम के बराबर एक और रकम तैयार हो जाती है. सूदखोरों के खेल में ज्यादातर ऐसे लोग फंसते हैं जो ऊपर तक अपनी आवाज नहीं पहुंचा पाते हैं. इनसे वसूली करना सूदखोरों के लिए कोई मुश्किल काम नहीं होता है. पर ऐसा नहीं है कि सिर्फ निचले तबके के हीं लोग सूदखोरों के पास जाते हैं,उच्च वर्ग के लोग भी विलासितापूर्ण जीवन के लिए सूदखोरों से रुपये कर्ज लेते हैं और बाद में चुकाते-चुकाते खुद बदहाल हो जाते हैं. ऐसा हीं एक मामला रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड 13 निवासी त्रिभुवन सिंह यादव का सामने आया है. जो कल तक था खाकपति वो आज बन चूका है अरबपति. त्रिभुवन सिंह यादव के अरबपति बनने के बारे में लोग बताते हैं कि त्रिभुवन सिंह यादव दबंग,बाहुबली है और ये व्यक्ति पन्द्रह वर्ष पूर्व खाकपति था,लेकिन फिलहाल बगैर लाईसेंस का सूद-ब्याज के रूपये से रानीगंज थाना इलाके के विभिन्न जगहों पर अरबों रूपये की सम्पत्ति अर्जित कर लिया है. जानकारों की माने तो त्रिभुवन सिंह के द्वारा ब्याज की राशि से रानीगंज के दिवान टोला एसएच के बगल में बीस डीसमील जमीन की किम्मत करीब अस्सी लाख रूपये,रानीगंज बाजार स्थित सानू ड्रैसेस का चालीस डीसमील जमीन व मकान सहित 25 करोड़,रानीगंज बाजार स्थित टीवीएस शोरुम के सामने करोंड़ों रूपये का बीस डीसमील जमीन जिसमें अभी तीन मंजिला मकान बना हुआ है,रानीगंज बाजार स्थित मंगलम ड्रैसेस स्थित मकान सहित पांच डीसमील जमीन का मूल्य करीब तीन करोड़,रानीगंज स्थित बंगाली टोला में एक एकड़ जमीन जिसका अनुमानित मुल्य तीन करोड़ रुपया है. उपरोक्त जमीन के अलावे त्रिभुवन सिंह यादव ने रानीगंज बाजार सहित विभिन्न जगहों पर करोड़ों रुपया का जमीन सूद-ब्याज की राशि से खरीद की है. बताया जा रहा है त्रिभुवन सिंह यादव सूद-ब्याज से कमाई राशि का एक रुपया सरकार को टैक्स नहीं देता है. कहा जा रहा है कि त्रिभुवन सिंह यादव दबंग और बाहुबली प्रवृत्ति का वक्ति है,वे जिसको भी ब्याज पर रुपया देता है वे कर्जदार अगर रुपया नहीं देने की स्थिति में रहता है तो उससे जबरन जमीन रजिस्ट्री भी करवा लेता है. ऐसे कई सवाल लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिरकार त्रिभुवन सिंह यादव सरकार को बिना कोई टैक्स दिए हुए और बिना लाईसेंस के करोड़ों रुपया सूद-ब्याज पर आख़िरकार कैसे लगाता है. जैसे कई सवाल का जबाब लोगों को नहीं मिल रहा है. बताते चलें कि इस मामले में रानीगंज थाना इलाके के एसएन पेट्रोल पम्प संचालक ने रानीगंज थाना में आवेदन देकर त्रिभुवन सिंह यादव के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए न्याय की गुहार लगाया है.
Comments are closed.