अजमेर: पूर्णिमा का होगा स्नान, पंच तीर्थ स्नान का समापन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में पवित्र पुष्कर सरोवर में श्रद्धालुओं का पंच तीर्थ का स्नान का समापन होगा ।

बताया जाता है कि बैशाख की पूर्णिमा का स्नान पवित्र पुष्कर सरोवर में गुरुवार को किया जाएगा । बैशाख की यह पूर्णिमा बड़ी मानी जाती हैं । इस दिन पुष्कर सरोवर में स्नान के साथ दान पुण्य का बड़ा महत्व बताया गया है । यह पंच तीर्थ स्नान एकादशी से शुरू जो पूर्णिमा को सम्पन्न होगा।

- Sponsored Ads-

श्रद्धालुओं द्वारा दान पुण्य के साथ सरोवर की परिक्रमा करेंगे ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article