* वेदपाठी विघार्थी व भोम्या परिवार की साक्षी में कराया नौका विहार
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा)बैशाख माह की पूर्णिमा पर गुरुवार को व्यवसायी कांति कुमार भोम्या , संजय भोमिया परिवार द्वारा भगवान लड्डू गोपाल को पुष्कर स्थित द्वारिकापुरी में जल विहार कराया गया ।
आयोजक गोपाल भोमिया ने बताया कि वर्तमान में भीषण गर्मी के चलते लड्डू गोपाल लल्लाजी कान्हाजी को ठंडक प्रदान करने के भक्ति भाव से नौका विहार कराया गया ।
इस मौके पर वेद विद्यालय के वेदपाठी विघार्थीयो द्वारा आचार्य आर के गुरू जी के नेतृत्व में स्वस्ति वाचन किया गया । इसके अलावा कार्यक्रम में पुष्कर सीआई राकेश यादव, वैघ बालकृष्ण जोशी,शिक्षाविद गोपाल भोम्या, रमेश शर्मा नृर्सिग आफ़िसर राजेश पाराशर, ओमप्रकाश शर्मा राष्ट्रवादी ब्राह्मण के प्रदेश सचिव दामोदर मुखिया सहित सैंकड़ों गणमान्य लोगों ने शिरकत की ।
इससे पूर्व भगवान को स्नान कराकर विशेष शृंगार किया गया। कार्यक्रम के तहत शाम को अजमेर की प्रसिद्ध जॉन अजमेरी मण्डली द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई । भजन संध्या में मंडली ने ठाकुर जी के भजनों की प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया ।अंत में भक्तों को प्रसाद वितरण के अलावा स्वरूचि भोज कराया गया।