*लोगों की ज्योतिषीय समस्याओं का समाधान
*ज्योतिषाचार्यों का कुंभ अजमेर में रविवार को
बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: /(हरिप्रसाद शर्मा)विविधा कला एवं सांस्कृतिक संस्था, अजमेर कथक कला केंद्र, सीनियर सिटीजन सोसायटी ग्रुप 4 और पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर -जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार 2 जून को अजमेर में विशाल निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर आयोजित किया जायेगा। निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर में वैदिक जन्म कुंडली लाल किताब ,हस्त रेखा ,मस्तिष्क रेखा ,वास्तु अंकगणित ,रमण केपी पद्धति आदि विधाओं से ज्योतिषीय परामर्श दिया जायेगा।
विविधा कला एवं सांस्कृतिक संस्था, अजमेर कथक कला केंद्र की अध्यक्ष दृष्टि राय ने बताया कि रविवार 2 जून को अजमेर के शास्त्री नगर स्थित शिव मंदिर में प्रातः 10:00 से 2:00 तक विशाल निशुल्क ज्योतिष परामर्श आयोजित किया जा रहा है। जिसमें वैदिक, जन्मकुंडली, हस्त रेखा, मस्तिष्क रेखा, वास्तु, अंकगणित, टैरो कार्ड, लाल किताब, केपी सहित अन्य विधाओं के विद्वान ज्योतिषाचार्य लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर में जयपुर के अलावा जोधपुर ,उदयपुर ,कोटा, नई दिल्ली ,अहमदाबाद ,इंदौर ,भोपाल सूरत एवं मुंबई के विद्वान ज्योतिषाचार्य अपनी सेवाएं देंगे।
उन्होंने बताया कि ज्योतिष परामर्श शिविर में भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्लेषक डॉ अनीष व्यास जन्मकुंडली के माध्यम से लोगों की ज्योतिषीय समस्याओं का समाधान करेंगे।
आयोजक दृष्टि राय ने बताया कि विशाल निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर में 15 से अधिक विद्वान ज्योतिषाचार्य अपनी सेवाएं देंगे। इसमें राज ज्योतिषी पंडित अभिषेक जोशी, डॉ मनोज गुप्ता, शमशेर सिंह, हेमा टाक, नीलम शर्मा, लक्ष्मी राय, शीला सर्राफ, कीर्ति गुप्ता, दिव्या पारीक, हितेश बृजवासी, संगम दाधिच, साकेत भारद्वाज, रंजीता व्यास सहित अन्य ज्योतिषी अपनी सेवाएं देंगे।