जमुई: सोनो के पंचायत राज पदाधिकारी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने मामले में मुखिया पुत्र सहित तीन गिरफ्तार।
बिहार न्यूज़ लाईव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई / जमुई जिले के खैरा थाना अंतर्गत केंदुआ पेट्रोल पंप के पास बीते शुक्रवार को सोनो प्रखंड के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी उपेंद्र कुमार वर्मा के साथ जमुई लौटते वक्त करीब आधा दर्जन की संख्या में अज्ञात अपराधीयों द्वारा मारपीट की गई थी। उनकी गाड़ी को आपराधियों द्वारा जबरदस्ती सड़क पर रोक दिया गया और उन्हें गाड़ी से जबरदस्ती उतार दिया गया। फिर, अपराधियों द्वारा उन्हें सड़क से थोड़ी दूर ले जाकर उनके साथ मारपीट करते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था।संबंधित मामले को लेकर घटना में गंभीर रुप से हुए घर पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा खैरा थाना में मामला दर्ज कराया गया था। संबंधित कांड की गंभीरता को देखते हुए जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा राजेश कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष खैरा थानाध्यक्ष झाझा एवं थानाध्यक्ष सोनो के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें जिला आसूचना इकाई के पुलिसकर्मी भी शामिल थे।
खैरा थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि मानवीय सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान की सहायता से सम्बंधित घटना का 24 घंटे के अंदर सफल उद्वेदन करते हुए इस घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित किया जा चुका है।साथ ही पुलिस ने घटना में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से तीन मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि सोनो प्रखंड के पंचायत सचिव रामस्वरूप सिंह और मुखिया रेखा देवी संयुक्त रुप से हस्ताक्षर कर वर्ष 2022-2023 में 31 लाख रुपए की निकासी की थी। पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा रुपये की निकासी कि विरुद्ध मुखिया एवं पंचायत सेवक पर दस्तावेज लाने की लिखित आदेश की मांग की गई थी। जिसे पंचायत सचिव और मुखिया काफी आक्रोशित थे।
इसको लेकर साजिश के तहत दोनों ने पंचायत राज पदाधिकारी कि हत्या की साजिश रची थी। पंचायत राज पदाधिकारी की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जिसमें सोनो निवासी ऋषि कुमार अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर घटना को कारित करने में अपनी संलिप्तता स्वीकारा है।
घटना में शामिल अन्य तीन नामजद की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान ऋषि कुमार पिता- सत्येंद्र राय, आशीष रंजन उर्फ गांधी पिता- मुकेश सिन्हा, प्रिंस कुमार पिता- प्रमोद राय सभी ग्राम सोना थाना सोनो जिला जमुई के रूप में हुई है।
Comments are closed.