जमुई: इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड अंतर्गत पुरसंडा पंचायत भवन में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन।..
बिहार न्यूज़ लाईव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में रविवार को अलीगंज प्रखंड अंतर्गत पुरसंडा पंचायत के पंचायत भवन में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
मोके पर प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता शतीश प्रसाद एवं पारा विधिक सेवक सुशील कुमार के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन करते हुए सभी उपस्थित लोगो को लोक अदालत एवं एडीआर सिस्टम मीडिएशन के लेकर जागरूक करते हुए कहा कि महिलाओं, बच्चों, गरीबों व कमजोर वर्ग के लोगों को निःशुल्क विधि सहायता एवं सहायता का अधिकार प्रदान किया जा रहा है।खास कर गरीबों व कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के लि भारत के संविधान में जीवन या व्यक्तिगत स्वतंत्रता के संबंध में विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया अपनाकर ही कार्रवाई का अधिकार है। इस अधिकार के तहत गरीब तबके के लोगों को गिरफ्तारी की दिशा में अपनी पसंद के अधिवक्ता से सलाह प्राप्त करना, गिरफ्तारी के 24 घंटे में मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि महिलाएं व 18 साल तक के बच्चे अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग, जातीय हिंसा,बाढ़ भूकंप, पीड़ित व्यक्ति, मानव तस्करी से आहत, शोषण याऔद्योगिक कामगार, मानसिक रूप से अक्षम या दिव्यांग मुफ्त विधिक सहायता के हकदार हैं, ऐसे लोगों को सरकार अपने खर्च पर अधिवक्ता की सेवाएं उपलब्ध कराती है। वहीं इस योजना से ऐसे पीड़ित व्यक्तियों के लिए उन्हें हर प्रकार से सहायता पहुंचाने के लिए कानूनी संरक्षण प्रदान किए गए, ऐसे व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा मुहैया कराया जाता है,
इसके अतिरिक्त भी समाज से शोषण एवं वंचित लोगों के लिए नालसा की विभिन्न संचालित योजनाएं निःशुल्क विधिक सहायता राष्ट्रीय लोक अदालत आप समझाइए द्वारा विवादों का निपटारा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम साइबर सुरक्षा मृत्यु भोज के रोकथाम नालसा एप्लीकेशन पोर्टल रालसा हेल्पलाइन नंबर आदि के बारे में अवगत कराया गया समाज में लोगों को इन सभी योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया,
इन सभी चलाई जा रही योजनाओं में विधिक अधिकारों का संरक्षण हो सके पीड़ित व्यक्ति विधि के सहायता के लिए प्राधिकार में आवेदन स्वयं ऑनलाइन पैनल अधिवक्ता तथा पाराविधिक के माध्यम से दे सकते हैं, शिविर में मौजूद मुखिया प्रतिनिधि मिथलेश यादव,सरपंच विष्णुदेव प्रसाद,पंचायत समिति ललिता देवी एवं समिति प्रतिनिधि अनिल यादव,एवं ग्रामीण सहित स्थानीय प्रशासन मौजूद रहे।
Comments are closed.