बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: डॉ गौरव मंगला पर गिरी निर्वाचन आयोग की गाज,मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश
फोटो 01 नए पुलिस कप्तान कुमार आशीष
छपरा l छपरा गोली कांड को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सारण के पुलिस कप्तान डॉ गौरव मंगला को हटाकर उनके स्थान पर नए पुलिस कप्तान के रूप में 2012 बैच के आईपीएस डॉ.कुमार आशीष को पदस्थापित किया है l
मालूम हो कि सारण लोकसभा चुनाव के दूसरे दिन भिखारी ठाकुर चौक स्थित बूथ संख्या 318 एवं 319 पर भाजपा एवं राजद कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट एवं गोलीबारी हुई थी l जिसमें राजद पक्ष के तीन कार्यकर्ताओं को गोली लगी, एक व्यक्ति की तत्काल मौत हो गई, और दो का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है l हांलाकि घटना को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा 21 मई से 25 मई तक पूरे जिला का इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया था l स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आने के बाद शनिवार की संध्या से इंटरनेट सेवा जिला में बहाल कर दी गई है l इसी घटना को लेकर सारण के एसपी डॉक्टर गौरव मंगला को स्थानांतरित होना पड़ा है l ऐसा माना जाता है कि छपरा गोली कांड पुलिस की लापरवाही से हुई है l
चुनावी रंजिश को लेकर हुए छपरा गोली कांड मामला हाई प्रोफाइल बन चुका है, दोनों पक्ष व प्रशासन को मिलाकर कुल सात प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज की गई है l जिसमें आचार संहिता उल्लंघन का भी मामला शामिल है l लालू परिवार के करीबी पूर्व एमएलसी भोला यादव पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज है l हालांकि जिला पुलिस प्रशासन सारण लोकसभा चुनाव भयमुक्त माहौल में कराने में सफल भी रहा l छपरा गोलीकांड मामला इतना हाईलाइईट हो चुका था कि प्रशासनिक तौर पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा था l
छपरा गोली कांड को लेकर मामला निर्वाचन आयोग तक पहुंचा और भारत निर्वाचन आयोग ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से सारण के पुलिस कप्तान को हटाने का निर्देश दिया l निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में राज्य सरकार ने 2012 बैच के आईपीएस व मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉ कुमार आशीष को स्थानांतरित करते हुए सारण के पुलिस कप्तान के रूप में पदस्थापित किया है l वहीं स्थानांतरित एसपी डॉक्टर गौरव मंगला को पद स्थापन की प्रतीक्षा में मुख्यालय में योगदान देने का भी निर्देश दिया गया है l
सारण में चुनावी रंजिश को लेकर हुई हिंसा के बाद से ही बुद्ध जीवियों, राजनीतिक विशेषज्ञ एवं प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा इस बात की जोरों पर चर्चा थी, कि इस मामले में सारण के पुलिस कप्तान को हटना तय है l आखिरकार निर्वाचन आयोग के आदेश के आलोक में सारण के पुलिस कप्तान डॉक्टर गौरव मंगला को छपरा गोली कांड में जाना ही पड़ा l