बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार मधेपुरा के पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर गांव के वार्ड संख्या 6 में डायन बिसाही के आरोप में एक विवाहिता की गला दबा कर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने सात लोगों पर नामजद केस दर्ज किया था। जिसमे पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मामले को लेकर मृतक के पति रूपेश कुमार के बड़े भाई अनिल कुमार सहित अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था।
बताया जा रहा है कि अनिल कुमार के बेटा बीमार था उसका इलाज चल रहा था लेकिन स्वास्थ्य ठीक नहीं हो पा रहा था वे लोग अपने छोटे भाई रूपेश कुमार के पत्नी पर लगातार डायन का आरोप मढ कर विवाहिता के साथ मारपीट भी करते रहते थे। इससे पूर्व मृतक के पति रूपेश कुमार ने स्थानीय थाना से लेकर मधेपुरा एसपी को भी लिखित आवेदन भी दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इधर जब अनिल कुमार के बेटे की भी अचानक मौत हो गई, लिहाजा अनिल कुमार, बाबूलाल उर्फ बब्लू तथा शंभू शर्मा मिलकर विवाहिता की गला दबा कर हत्या कर दी और घटना स्थल से फरार हो गए।
वहीं वहीं मृतक विवाहिता के पिता अंजय शर्मा ने अपने पुत्री की हत्या का आरोप अनिल शर्मा, शंभू शर्मा तथा बाबूलाल उर्फ बब्लू शर्मा पर लगाया। वही इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना के अभियुक्त शंभू शर्मा को पूर्णिया से गिरफ्तार कर लिया है। उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि 19 मई को डायन प्रताड़ना घरेलू विवाद में मनीषा कुमारी के घर परिवार के लोगों द्वारा मारपीट करते हुए गले में रस्सी लगाकर हत्या कर दिया गया था। इस कांड में शामिल अभियुक्त शंभू शर्मा की गिरफ्तारी की गई है।
Comments are closed.