बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में घूमने स्नान करने हेतु अपने मित्रों के साथ शुक्रवार को आये एक युवक की मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जन्मदिन के एक दिन पहले तीर्थनगरी पुष्कर अपने दोस्तों के साथ घूमने आए किशनगढ़ निवासी जितेंद्र पुत्र जीवनराम रैगर की सरोवर में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुष्कर पुलिस और स्थानीय तीर्थ पुरोहित गोताखोर राहुल पाराशर मौके पर पहुंचे और युवक को सरोवर से बाहर निकलने का प्रयास शुरू कर दिया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बावजूद गहराई के चलते सरोवर से युवक को बाहर नहीं निकाला जा सका। स्थानीय पुलिस ने पूरे मामले को लेकर कंट्रोल रूम में सूचना देकर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ से मदद की गुहार लगाई है।
सूत्रों के अनुसार मृतक युवक किशनगढ़ के हाउसिंग बोर्ड राजा रेड्डी कॉलोनी निवासी (20) जितेंद्र रेगर पुत्र जीवन राम रेगर कुछ दोस्त शुभम, सुमित, पिंटू और जसराज के साथ पुष्कर घूमने आया था। इस दौरान पुष्कर सरोवर के बावरी घाट पर सरोवर में स्नान करने गये । मृतक जितेंद्र के दोस्तों ने बताया कि जितेंद्र रस्सी पकड़े सरोवर के गहरे क्षेत्र में चला गया और डूब गया।
बताया जाता है कि उन्होंने शोर मचाया, आवाज सुनकर स्थानीय तीर्थ पुरोहित और गोताखोर मौके पर पहुंचे और युवक को बचाने का प्रयास शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस ने मामले को लेकर कंट्रोल रूम को सूचना दी और एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की मदद मांगी है। दोपहर को टीम मौके पर पहुंची और करीब 20 मिनट बाद मृतक जितेंद्र रेगर को सरोवर की 30 फीट गहराई से बाहर निकाल लिया। पुलिस ने शव राजकीय चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवा दिया है। जहां से पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।