बिहार न्यूज़ लाइव मुंगेर डेस्क निरंजन कुमार की रिपोर्ट
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार शुक्रवार को एडीआर भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार आलोक गुप्ता कर रहे थे. कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुक्तेश मनोहर ने किया . इस अवसर पर न्यायाधीशों ने शपथ लिया कि वे कभी भी धूम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे. अपने परिजन,परिचितों को भी किसी भी धूम्रपान व अन्य किसी भी उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे. अपने कार्यालय परिसर को भी तंबाकू मुक्त रखेंगे.
मौके पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अरविंद कुमार शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम अविनाश कुमार द्वितीय, विशेष न्यायाधीश उत्पाद प्रथम उदय प्रताप सिंह, विशेष न्यायाधीश उत्पाद द्वितीय अनुपम कुमारी,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय प्रवाल दत्ता, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय रूम्पा कुमारी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ खुशबू श्रीवास्तव, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम लाल बिहारी पासवान, अपर न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्री कुमार पंकज, प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्याय परिषद भोला सिंह , पैनल अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी विधिक सेवा प्राधिकार के पारा स्वंय सेवक ने शपथ ग्रहण किया.
Comments are closed.