अररिया: कालाबाजारी के आरोप में पीडीएस डीलर पर मामला दर्ज

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़  लाईव अररिया डेस्क भरगामा से अंकित सिंह की रिपोर्ट।भरगामा। प्रखंड के नया भरगामा पंचायत के पीडीएस डीलर उपेन्द्र राम,भरगामा पंचायत के पीडीएस डीलर राजेश पासवान पर भरगामा थाने में मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार,सरकारी खाद्यान्न 143.02 क्विंटल गेहूं एवं 235.20 क्विंटल चावल कालाबाजारी तथा ई-पॉस मशीन आईरीस स्कैनर,चार्जर के गबन के विरुद्ध जन वितरण प्रणाली विक्रेता उपेन्द्र राम के खिलाफ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामकल्याण मंडल के आवेदन पर दुकान का लाइसेंस रद्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है। जबकि,63.55 क्विंटल गेहूं एवं 229.50 क्विंटल चावल कालाबाजारी तथा ई-पॉस मशीन आईरीस स्कैनर,चार्जर के गबन के विरुद्ध जन वितरण प्रणाली विक्रेता राजेश पासवान के खिलाफ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामकल्याण मंडल के आवेदन पर दुकान का लाइसेंस रद्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है।

 

भरगामा थाना में अनाज घोटाले का मामला दर्ज होने पर थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामकल्याण मंडल के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच पड़ताल किए जाने के बाद दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इधर,लाभुकों के अनुसार गरीबों को मिलने वाले अनाज को प्रखंड क्षेत्र के लगभग पंचायतों के पीडीएस दुकानदारों के द्वारा अनाज का घोटाला किया जा रहा है। प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ो लाभुकों का कहना है कि जितने भी पीडीएस दुकानदार हैं सभी के सम्पत्ति की जांच होनी चाहिए,कि आखिरकार इतने कम समय में इतनी सम्पत्ति कहां से आ रहा है,लाभुकों का मानना है कि उन गरीबों का हीं अनाज को घोटाले करके पीडीएस डीलर करोड़ों की सम्पत्ति अर्जित कर रहा है।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article