सारण: व्यक्तिगत इच्छाओं को त्याग कर सामूहिक प्रयास करके भारत को 2047 के पहले भी विकसित राष्ट्र बनाया जा सकता
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क दाउदपुर। देश का भविष्य बच्चों पर टिका है। व्यक्तिगत इच्छाओं को त्याग कर सामूहिक प्रयास करके भारत को 2047 के पहले भी विकसित राष्ट्र बनाया जा सकता है। छात्र व छात्राओं को अपने परिवार, समाज, क्षेत्र व देश हित में ईमानदारी से पढ़ाई करनी होगी। आप जो भी विषय चुने उसमें पारंगत बनें। हमारे जीवन, बोलचाल, रहन- सहन, सोंच व कर्म में अच्छी शिक्षा और संस्कार की झलक दिखनी चाहिए। उक्त बातें नंदलाल सिंह महाविद्यालय जैतपुर- दाउदपुर के 55 वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रो. (डॉ) परमेन्द्र कुमार बाजपेई ने कही। उन्होंने महाविद्यालय में पर्यावरण विज्ञान, फंक्शनल इंग्लिश, फंक्शनल हिंदी, जर्नलिज्म व फूड प्रोसेसिंग एंड फूड टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा का पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की। जिसका भरपूर तालियों से स्वागत किया गया। उन्होंने बच्चों से महाविद्यालय में अब से उपलब्ध व्यवसायिक पाठ्यक्रम व संसाधन का भरपूर उपयोग करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे जीवन में सफल होने के लिए शिक्षा के साथ रोजगार को जोड़ने की जरूरत है। कुलपति ने छात्र- छात्राओं को ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ हीं भ्र्ष्टाचार का विरोध करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मैं न भ्र्ष्टाचार करूंगा और न करने दूंगा। साथ हीं उन्होंने छात्र- छात्राओं को नंदलाल सिंह महाविद्यालय को जेपीयू का सर्वश्रेष्ठ व पूरे बिहार का आदर्श महाविद्यालय बनाने के लिए संकल्पित होने की बात कही। उन्होंने महाविद्यालय के विकास में नंदलाल बाबू के पुत्र जितेंद्र सिंह समेत स्थापना में योगदान करने वाले लोगों की सराहना की। समारोह को जेपीयू के कुल सचिव प्रो. रणजीत कुमार, विशिष्ट अतिथि जितेंद्र सिंह, डॉ परमेश्वर सिंह, डॉ विजय कुमार, डॉ हरिश्चंद्र आदि ने भी संबोधित किया। समारोह के पूर्व कुलपति ने कुलदेवता नंदलाल बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं नवनिर्मित मैना देवी स्नातकोत्तर भवन का उद्घाटन किया।
उसके बाद कुलपति प्रो. (डॉ) परमेन्द्र कुमार बाजपेई व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर स्थापना दिवस समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। प्राचार्य डॉ केपी श्रीवास्तव के द्वारा अंग-वस्त्र आदि प्रदान कर अतिथियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय की पत्रिका “समता” तथा डॉ रूबी चंद्रा के द्वारा लिखित पुस्तक “हेल्थ विथ टेस्ट मिशन मिलेट्स” का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन चंद्रभान राम व धन्यवाद ज्ञापन डॉ कमल जी ने किया। मौके पर डॉ ओमप्रकाश सिंह, शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह, शैलेंद्र पांडेय, प्रो. स्वर्गदीप शर्मा, डॉ जीडी राठौड़, राकेश कुमार, डॉ आशिष कुमार, डॉ धनंजय सिंह, डॉ इंदु कुमारी, अमृत प्रजापति, डॉ शेखर कुमार, मृत्युंजय सिंह, संजय सिंह, आलोक सिंह, मुखिया अभिषेक कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Comments are closed.