सारण: चिरांद के बंगालीबाबा घाट पर गंगा महाआरती 22जून को, वाराणसी के 11 बटुक भाग लेंगे।…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़  लाईव  सारण डेस्क:  डोरीगंज: बंगाली बाबा घाट पर गंगा महाआरती 22 जून को होगी जिसमें सारणवासियों को बंगाली बाबा घाट पर काशी के दशाश्वमेध घाट का नजारा देखने को मिलेगा।आगामी 22 जून को धार्मिक नगरीचिरांद के संगम तट स्थित बंगाला बाबा घाट पर इसका आयोजन किया जायेगा।
महाआरती में काशी के 11 बटुक गंगा आरती करेंगे ।वही वाराणसी के पंडित पुरोहित शंख ध्वनि तथा भगवान शंकर के डमरू आकर्षण के केंद्र होगें। महाआरती के आयोजन से बंगाली बाबा घाट का अलौकिक दृश्य दिखेगा ।
चिरांद विकास परिषद तथा गंगा समग्र की बैठक चिरांद के तिवारी घाट स्थित कार्यालय में परिषद के वरिष्ठ व संस्थापक सदस्य रघुनाथ सिंह के अध्यक्षता में हुई। जिसमें गंगा महाआरती व गंगाबचाओ संकल्प समारोह के भव्य आयोजन को लेकर निर्णय लिया गया कि देश और समाज के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले लोगों को चिरांद रत्न आदि से सम्मानित किया जाएगा जिसमें चिकित्सा सेवा पर्यावरण शिक्षा नारी सशक्तिकरण पर कार्य करने वाले लोग होंगे।
वही मातागंगा को अविरल, निर्मल पर कार्य करने वाले लोगों को भागीरथ पुरस्कार से भी नवाजा जाएगा, कार्यक्रम में वाराणसी, चित्रकूट, इलाहाबाद, अयोध्या, हरिद्वार आदि जगहों के संत महात्मा महाआरती का हिस्सा बनेंगे।

समारोह के सफल आयोजन को ले कई उप समितियों का गठन किया गया।उक्त अवसर पर बबुआ जी महाराज,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा,राशेश्वर सिंह,श्रीकांत पांडेय,डाॅ शम्भू नाथ तिवारी,तारकेश्वर सिंह,श्यामबहादुर सिंह,शंकर पासवान, गिरजन पासवान,भारत पासवान,जय दिनेश पांडे,उदय चौधरी, जी विजय,चंदन कुमार,ललन भक्त, , सुमन साह, विनोद सिंह, शुशील पाण्डेय, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article