बालात्कार कांड में गिरफ्तार दोनो प्राथमिकी अभियुक्त को खानपुर थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने उपस्थापन हेतु भेजा न्यायिक हिरासत समस्तीपुर।
बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क :अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर खानपुर थाना कांड संख्या-8/6/2024 बालात्कार कांड में फरार प्राथमिकी अभियुक्त को खानपुर पुलिस ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर चकमहेशी थाना क्षेत्र के ग्राम चकमहेशी निवासी मो0 असगर के पुत्र मो0 आजाद एंव खानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रंजीतपुर निवासी स्वर्गीय मो0 अंजीर के पुत्र मो0 हबीब उर्फ असगर दोनों बालात्कार कांड में खानपुर थाना में प्राथमिकी अभियुक्त था।जिसे बीती रात छापामारी के दौरान गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
वही बालात्कार कांड में गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त के बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने बताया की खानपुर थाना कांड संख्या-8/6/2024 के दो प्राथमिकी अभियुक्त मो0 आजाद पिता मो0 असगर ग्राम चकमहेशी थाना चमहेशी जिला समस्तीपुर एंव मो0 हबीब उर्फ असगर पिता स्वर्गीय मो0 अंजीर ग्राम रंजीतपुर थाना खानपुर जिला समस्तीपुर को पुलिस फोर्स के सहयोग से बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।तथा गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को विधिवत उचित अभिरक्षा में लेकर सरकारी पुलिस वाहन से माननीय न्यायालय समस्तीपुर में उपस्थापन हेतु भेज दिया गया।