सारण: श्री चित्रगुप्त समिति के कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न ,कई मुद्दों पर हुआ विचार विमर्श,लिए गए निर्णय
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा कार्यालय।श्री चित्रगुप्त समिति की कार्यसमिति की बैठक शहर के दहियांवा स्थित आर सी एम सेंटर के सभागार में समिति के अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें विगत बैठक( 17 मार्च 2024) में लिए गए निर्णय पर विचारोपरांत संपुष्ट किया गया।
बैठक में इस बात पर घोर आश्चर्य व्यक्त किया गया कि कई उपसमितियों के गठनोपरांत संयोजक पद की जिम्मेवारी दी जाती है मगर वे कार्य नहीं करते। समिति के संविधान की समीक्षा करने हेतु एक उपसमिति का गठन विगत जनवरी माह में हुआ था मगर उसके संयोजक ने एक भी बैठक नहीं बुलाई जबकि इसके लिए मौखिक एवं लिखित रूप से बैठक बुलाने का आग्रह किया गया था। इसी तरह अन्य उपसमितियों के संयोजकों की कमोवेश स्थिति है।समिति के सदस्य डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव ने जब महासचिव से जानना चाहा कि बैठक का एजेंडा को सदस्यों को क्यों नहीं दी जाती है साथ ही किसी बैठक की कार्यवृत भी क्यों नहीं दी जाती? इस पर महासचिव भड़क गए और अपना इस्तीफा देने की बात तक कह डाली ।सदस्यों के मान मनौव्वल के बाद मामला शान्त हुआ। अध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि समिति के पास गरीब एवं कमजोर बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आप सभी आगे आये निशुल्क अध्ययन अध्यापन के लिए मेरा आवासीय परिसर है जहां चित्रांश गरीब बच्चों की शिक्षा दी जा सकती है।समिति की गति को बढ़ाने एवं विभिन्न सामजिक कार्यो को धरातल पर उतारने के लिए संकल्पित होकर सभी को आगे आना होगा।
उधर,कई सदस्यों ने कार्य समिति से जुड़े सदस्यों की अनुपस्थिति पर चिंता प्रकट की गई।सभी सदस्यों को पर्याप्त सूचना मिले ,इसका प्रयास होना चाहिए।बैठक में कई सदस्यों ने राजनीतिक एवं सामाजिक मुद्दों के साथ साथ संगठनिक पहलुओं को भी रेखांकित किया।अतिथि चित्रांश एवं प्रसिद्ध कवि दक्ष निरंजन शंभु ने कहा कि जिन राजनीतिक प्रतिनिधि को सम्मानित करते है तो उनसे अपेक्षा की बात अवश्य करे क्योंकि हम सभी भी अपने समाज से बंधे है जिन्हें जबाब देना होता है।वे आपसे मीटिंग कराकर अपना लाभः ले लेते है मवर बदले में कुछ समाज को देते नही है,इस कारण समिति को चिंतन मनन करना चाहिये तब कोई निर्णय पर पहुंचना चाहिए।वहीं नवनीत कुमार ने हेल्थ शिविर लगाने की बात कही जबकि प्रभाकर रंजन ने प्रति माह 100/सहयोग राशि देने की गति पर बल दिया जबकि भुपेश नंदन ने समिति से जुड़े कई मुद्दों को उठाया ।
प्रो.अजीत कुमार सिन्हा ने समिति के ऐतिहासिक पक्ष को रखते हुए बैठक की सूचना एजेंडा के साथ देने की बात कही।।अधिवक्ता अभिषेक रंजन, राकेश नारायण सिन्हा, रवीश कुमार उर्फ रवि, सुनील कुमार वर्मा,प्रवीण कुमार श्रीवास्तव,अरबिंद कुमार वर्मा,मानोज कुमार श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति में महासचिव ने कहा कि गरीब परिवारों से जुड़ी बच्चियों के साथ चित्रांश परिवारों के बेटियों की शादी विवाह कराने की परंपरा समिति द्वारा पूर्व से की जाती रही है वैसे,इसकी जिम्मेवारी हिमांशु जी को दी गई है। अंत मेंअध्यक्ष नागेन्द्र कुमार वर्मा ने घोषणा की कि समिति की आम सभा जुलाई माह में होगी।साथ ही,सभी ने नवनिर्वाचित दोनों भाजपा सांसदों राजीव प्रताप रूडी(सारण)एवं जनार्दन सिंह सिग्रीवाल(महाराजगंज) के साथ साथ पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद की जीत पर बधाई दी गई
तथा प्रसन्नता व्यक्त किया गया।
प्रारम्भ में समिति के महासचिव विमल कुमार वर्मा ने श्री चित्रगुप्त वंदना प्रस्तुत की वहीं कार्यालय मंत्री अरबिंद कुमार वर्मा ने विगत बैठक के कार्यवृत को पढ़कर सुनाया।जबकि नवनीत कुमार ने बैठक में उपस्थित सभी चित्रांश बंधुओ के प्रति आभार जताया। बाद में,समिति के कुछेक सदस्यों के परिजनों की मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।।तब जाकर बैठक की कार्यवाही की समाप्ति की घोषणा अध्यक्ष द्वारा की गई।
Comments are closed.