समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड के भानपुर गाँव स्थित डेढ़ सौ वर्ष पूर्व स्थापित भमर स्थान शिव मंदिर की सुरक्षा को लेकर जुटे तीन प्रखंड के लोग।
भमर स्थान मंदिर का बाउंड्री निर्माण सहित कई मुद्दों पर किया गया बैठक।
बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत भानपुर गाँव स्थित भमर स्थान शिव मंदिर के प्रांगण में मंदिर की विधि व्यवस्था,रख रखाव तथा मंदिर के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में तीन प्रखंड क्रमश:
खानपुर,शिवाजीनगर व रोसड़ा के करीब 14 गांव से सैकड़ों की संख्या में भमर स्थान मंदिर परिसर में लोग पहुंचे।जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता रोसड़ा से आए हुए सतीश चन्द्र चौधरी ने किया। वहीं संचालन हसनपुर मुखिया संजीव कुमार चौधरी के द्वारा किया।कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए रामाधार चौधरी ने कहा कि आज से करीब डेढ़ सौ वर्ष पूर्व इस मंदिर की स्थापना की गई थी।इस मंदिर में करीब ढाई बीघा जमीन है।जहां प्रतिवर्ष शिवरात्रि मेले का आयोजन होते आ रहा है।जो मेला महाशिवरात्रि में करीब एक माह तक लगा रहता है।यहां दूर दूर से लोग भगवान शिव को जल चढ़ाने व लकड़ी से बनी वस्तु को खरीदने आते हैं।उन्होंने कहा मंदिर की जो जमीन है।
अब उसे कुछ दबंग लोग ने अपनी निजी स्वार्थ के लिए जमीन को कब्जे में लेने के लिये अपराधियो का सहारा ले रहा है।जिसे हम तीनों प्रखंड के लोग कभी नहीं होने देंगे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सतीश चन्द्र चौधरी ने कहा कि आज यह बैठक मंदिर के कई मुद्दों को लेकर किया गया है।उन्होंने कहा कि मंदिर में पौने 3 बीघा भूमि है।जो पूर्वजों की देन है।लेकिन कुछ लोगों के निजी स्वार्थ में सिकुड़ता जा रहा है।अगर हम सभी संगठित होकर इस देव स्थान की सुरक्षा नहीं करेंगे तो हम स्तित्व विहीन हो जाएंगे।आगे उन्होंने कहा कि विगत दिनों मंदिर प्रांगण के चहारदीवारी को तोड़कर मंदिर के जमीन में निजी स्वार्थ के लिए सड़क बनाया जा रहा था।जहां अंचलाधिकारी ने भी दबंगों के मेल में आकर एनओसी देने का घिनौना कार्य किया है।वहीं राम विनय चौधरी उर्फ मुनाई बाबू ने मंदिर के सौंदर्य करण पर जोर डालते हुए कहा कि मंदिर के चहुओर बाउंड्री निर्माण का कार्य कराते हुए पुरखों की दी हुई धर्मस्थल को आगे बढ़ाया जायेगा।
अगर किसी प्रकार के भी दबंग लोगों के द्वारा मंदिर के जमीन को अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश की जायेगी तो हम सब तीनों प्रखंड के 14 गांव के लोग इसका पुरजोर विरोध करेंगे। मौके पर रामाधार चौधरी,शिव शंकर चौधरी,मोहन चौधरी,किशोरी कांत चौधरी,रामकुमार चौधरी,दीपक कुमार चौधरी शंभू,चौधरी,संजय कुमार चौधरी,मनोज चौधरी, रामाज्ञान चौधरी, प्रेमकांत चौधरी,चंद्र मोहन चौधरी, विजय कुमार चौधरी,श्रवण चौधरी,मुकुंद कुमार चौधरी, रामप्रवेश चौधरी,बबलू चौधरी,राजेश चौधरी,कन्हैया चौधरी,जितेंद्र चौधरी,मनोज कुमार चौधरी,देवचंद चौधरी,भाजपा महामंत्री सुशील चौधरी,अरुण कुमार झा,गंगा सागर चौधरी, मिथिलेश झा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.