समस्तीपुर : सिविल कोर्ट छपरा के अधिवक्ता पिता पुत्र को गोली मार निर्मम हत्या व सहरसा, नवादा समस्तीपुर मे दुर्व्यव्हार करने की संघ ने की निंदा

Rakesh Gupta

 

* सरकार से अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम अविलम्ब लागू करने की बैठक मे संघ की मांग

 बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क:  समस्तीपुर से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट :समस्तीपुर /दलसिंहसराय. अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ भवन दलसिंहसराय में संघ की आपात बैठक आयोजन संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार पोद्दार समीर की अध्यक्षता मे की गई. बैठक मे सर्वसम्मति से छपरा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता पिता पुत्र की अपराध कर्मियों के द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या के दुखद घटना की निंदा की गई साथ है सहरसा नवादा समस्तीपुर के अधिवक्ताओं के साथ मारपीट हमले की भी निंदा की गई

 

मृत्तअधिवक्ताओं को सरकार के द्वारा एक करोड़ रूपया देने की मांग एवं परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने की गई तथा उक्त कांड के अपराधियों को अभिलंब गिरफ्तार कर त्वरीत न्याय द्वारा सजा दिलाया जाए साथ ही बैठक में यह भी मांग किया गया कि भारत सरकार एवं बिहार सरकार अभिलंब अधिवक्ता सुरक्षा कानून बनाकर अधिवक्ताओं को सुरक्षा दिलवे बैठक को संघ के महासचिव श्री प्रभात कुमार चौधरी पूर्व अध्यक्ष श्री नवल किशोर सिंह जगन्नाथ झा शिव शंकर प्रसाद वर्मा अनिल नायक संयुक्त सचिव प्रभात कुमार मिश्रा नवीन कुमार सिंह राम सकल महतो अनिल कुमार को उदय केतु चौधरी राजकुमार महतो रामसेवक राय जयकांत प्रसाद सिंह अमलेन्दु भूषण सिंन्हा ओम प्रकाश अभय झा संजीत सिंह सुखराम मोची उषा वर्मा रंभा सिंह धनेश्वर दास संतोष सिंह प्रवीण कुमार प्रियदर्शी श्री राजपूत उग्रनारायण कमल शोभा झा शिवचंद्र प्रसाद सिंह के अलावे संघ के सभी अधिवक्ता गण उपस्थित थे।

 

 

Share This Article