बिहार न्यूज़ लाईव मुंगेर डेस्क: आगामी 13 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय सभागार में न्यायिक कर्मियों की बैठक हुई। जिला जज सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार आलोक गुप्ता राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निपटारा के दौरान आने वाले समस्याओं से अवगत हुए।
कर्मियों ने बताया कि बिजली विभाग से संबंधित मामलों के निपटान के लिए एक ही बेंच पर पदाधिकारी रहेंगे तो ज्यादा से ज्यादा मामलों का निपटारा होगा.वही, पहाड़ी क्षेत्र एवं जंगली क्षेत्र में ससमय नोटिस की तामिला हो एवं विभाग के लोगों के द्वारा आदिवासी क्षेत्र में लोगों का मोटिवेशन हो तो वन संबंधित अत्यधिक मामलों का निपटारा हो सकता है। स्टॉफ की कमी से भी रिकॉर्ड पहुचाने संबंधित समस्या उत्पन्न होती है। जिला जज ने कहा कि पीएलवी के द्वारा अधिक से अधिक नोटिस बनाने का कार्य करवाए।
न्यायिक कर्मी रिकॉर्ड की समीक्षा करते हैं उन्हें लगे जो मामला लोक अदालत में निपटारा हो सकता है इसके लिए पक्षकारों को मोटिवेट करें। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुक्तेश मनोहर ने वन संबंधित मामलों की सूची का मांग किया है।इस अवसर पर एडीजे प्रथम अभिनाश कुमार द्वितीय ,एडीजे द्वितीय प्रावाल दत्ता, असिस्टेंट सेशन जज प्रथम लाल बिहारी पासवान, जेएम प्रथम रत्नेश कुमार द्विवेदी, न्यायिक कर्मचारी सुनील कुमार,विजय कुमार, रवि रंजन कुमार मुकेश कुमार अंजनी कुमार संदीप चौरसिया शैलेंद्र सिंह आदि कर्मचारी मौजूद थे।
Comments are closed.