*16 जून को जन्मदिन किशनगढ में मनायेंगे
*कार्यकत्ताओं और संसदीय क्षेत्र के निवासियों से मिलेंगे
*दिल्ली से अजमेर विभिन्न स्थानों पर होगा भव्य स्वागत
बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) मंत्री बनने के बाद पहली बार भागीरथ चौधरी संसदीय क्षेत्र अजमेर में आगमन पर वह पुष्कर के जगतपिता ब्रह्मा जी और सुरसुरा में वीर तेजाजी महाराज का पूजन और दर्शन का कार्यक्रम रखा गया है ।
मंत्री चौधरी शनिवार को दिल्ली से शाम पाँच बजे पुष्कर पहुँच कर पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना के बाद ब्रह्मा जी के दर्शन करेंगे ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा, राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष भागीरथ चौधरी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह निवास अजमेर संसदीय क्षेत्र आ रहे है । चौधरी 15 जून को सड़क मार्ग से दिल्ली से अजमेर के लिए रवाना होंगे। उनके केंद्रीय राज्यमंत्री बनने पर राजस्थान में प्रवेश के साथ ही जगह-जगह भव्य स्वागत होगा। नीमराना, बहरोड़, पावटा, कोटपुतली, शाहपुरा, मनोहरपुर, चंदवाजी बाइपास, 200 फीट बाइपास, जयपुर, भांकरोटा, बगरू, महला, मोहखमपुरा, दूदू, पडसौली, बांदरसिंदरी, पाटन, किशनगढ टोल प्लाजा, हरमाड़ा चौराहा किशनगढ के साथ विभिन्न स्थानों पर स्वागत समारोह होंगे।
Comments are closed.