मुंगेर: सुलहनीय वादों की पहचान कर राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटारा के लिए सक्रिय रहे पदाधिकारी : जिला जज
बिहार न्यूज़ लाईव मुंगेर डेस्क; मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट
आगामी 13 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर शनिवार को एडीआर भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता करते हुए जिला जज सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार आलोक गुप्ता ने कहा की सुलहनीय वादों की पहचान कर राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निपटारा के लिए सक्रिय रहे। अधिक से अधिक नोटिस निर्गत कर तामिला करवाए। जिला वन पदाधिकारी, प्रतिनिधि जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी,जिला दूरसंचार पदाधिकारी ,जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर आयुक्त प्रतिनिधि, श्रम अधीक्षक, माप तौल पदाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि 13 जुलाई को आयोजित लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन होगा। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुक्तेश मनोहर ने कहा कि लोक अदालत की सफलता जनता को नि:शुल्क सुगम न्याय पहुंचाना है़.
इस अवसर पर अपर जिला सत्र न्यायाधीश द्वितीय प्रवाल दत्ता,अपर जिला सत्र न्यायाधीश तृतीय रूम्पा कुमारी, स्पेशल एक्साईज जज सेकंड, अनुपम कुमारी,अपर जिला सत्र न्यायाधीश षष्ठ प्रदीप कुमार चौधरी आदि लोग मौजूद थे।
मालूम हो कि इससे पूर्व 25 मई को अधिकारियों की बैठक विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुक्तेश्वर मनोहर ने किया था। जिसमेविभिन्न विभाग से आए अधिकारियों को छोटी मोटी राशि की रियायत देखते हुए मामले का निष्पादन करने को कहा गया. लचीलापन की नीतिअपनाए.लोक अदालत की तैयारी का जायजा पर सहायक विद्युत अभियंता राजस्व शौकत अली जौहर ने बताया कि बिजली विभाग के 150 मामले हैं जबकि श्रम परिवर्तन पदाधिकारी खुशबू कुमारी ने जानकारी दिया मामले का जल्द से जल्द निपटारा करेंगे. विधिक माप विज्ञान पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया 50 नए केस एवं एक सौ पेंडिग मामले का निपटारा करने का प्रयास करेंगे वही, नगर निगम के नगर प्रबंधक अवध किशोर सिंह होल्डिंग टैक्स संबंधित एक मामला बताया. जिला नीलम शाखा से आए संजय कुमार ने बताया कि सर्टिफिकेट केस संबंधित 348 मामले हैं.
Comments are closed.