Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

जमुई: लेखा समाधान की बैठक 29 जून को।

44

- sponsored -

 

 बिहार न्यूज़ लाईव जमुई डेस्क:  मृगांक शेखर सिंह/जमुई

- Sponsored -

जमुई जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राकेश कुमार ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु जमुई जिला अंतर्गत 40-जमुई (अजा) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी अभ्यर्थियों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-78 के तहत निर्वाचन परिणाम घोषणा के 30 दिनों के अंदर निर्वाचन व्यय का अंतिम लेखा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के कार्यालय में समर्पित करें।

 

अभ्यर्थियों द्वारा अपने दैनिक व लेखा पंजी , बिल और वाउचर तथा सहायक दस्तावेजों के तहत एनेकश्चर ई : 02 के अनुसार सार विवरण भाग-I से IV तक एवं अनुसूची 01 से 11 तक एकनोलेजमेंट के साथ 29 जून को अपराह्न 04:00 बजे समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में दाखिल किया जाना है l अभ्यर्थियों एवं उनके नियुक्त निर्वाचन अभिकर्ताओं के लिए लेखा समाधान बैठक आयोजित किया गया है।संबंधित जन निर्धारित तिथि , समय एवं स्थान पर ससमय भाग लेना चाहेंगे।

 

 

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More