बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: दाउदपुर माँझी सारण इनायतपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में अनुरक्षक व वर्तमान वार्ड सदस्य के बीच खींचतान के कारण सैकड़ो परिवार के लोगों को भीषण गर्मी में भी 15 दिनों से नल का जल नही मिल रहा है। जबकि फिलहाल नल जल सिस्टम में कोई तकनीकी गड़बड़ी नही है। विशेषकर उक्त वार्ड के अंतर्गत ब्रह्मचारी टोला में रहने वाले लोगों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। शनिवार को ब्रह्मचारी टोला के ग्रामीणों ने नल जल की सप्लाई अविलंब शुरू करने के लिए प्रदर्शन किया। जिनमें पुरुष व महिलाओं समेत बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल थे। आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि हमारे घर में नल का जल नही चूल्हा-चौका व बर्तन धोने में भी काफी परेशानी हो रही है।
वहीं सड़क के किनारे लगे एकमात्र सरकारी चापाकल पर बाल्टी, गैलन, बोतल आदि में पानी के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है। नल जल की सप्लाई बंद करने के सम्बंध में जब अनुरक्षक मृत्युंजय कुमार गिरी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 6 माह पहले मानदेय भुगतान के मद में मुखिया के माध्यम से वर्तमान वार्ड सदस्य के खाते में 12 हजार रुपया विभाग द्वारा भेजा गया था। जिसका बहुत पहले उठाव कर लिया गया है मगर हमें भुगतान नही किया गया। जिसके चलते नल जल की सप्लाई बंद है। जबकि वार्ड सदस्य प्रतिनिधि के द्वारा नलजल की मरम्मती में रुपये खर्च कर दिए जाने की बात बतायी जा रही है।
Comments are closed.